लाइनमैन को बनाया बंधक
आक्रोश. खराब ट्रासफॉर्मर को ले भड़के लोदीपुर के लोग भागलपुर : लोदीपुर के जगतपुर मंडल टोला में कई दिनों खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर का मरम्मत करने शनिवार को जब फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइनमैन अनिल कुमार व मुर्मू पहुंचे. पूरे दिन मरम्मत के बाद रात लगभग आठ बजे तक जब ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं हुआ तो, ग्रामीणों ने […]
आक्रोश. खराब ट्रासफॉर्मर को ले भड़के लोदीपुर के लोग
भागलपुर : लोदीपुर के जगतपुर मंडल टोला में कई दिनों खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर का मरम्मत करने शनिवार को जब फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइनमैन अनिल कुमार व मुर्मू पहुंचे. पूरे दिन मरम्मत के बाद रात लगभग आठ बजे तक जब ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं हुआ तो, ग्रामीणों ने उनको बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जाता है, तब तक लाइनमैन को मुक्त नहीं करेंगे. लोगों ने बताया कि रात 11 बजे तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे थे. पुलिस आयेगी भी तो लाइनमैन को नहीं छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि लोड के चलते पिछले एक माह से ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति सही से नहीं हो रही है. कुछ दिन पहले से ट्रांसफॉर्मर ने काम करना बंद कर दिया था. कंपनी के अधिकारी से संपर्क करने पर ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने की बात बता कर टाल दिया गया.
लगातार अनुरोध पर खराब ट्रांसफॉर्मर को ही ठीक करने लाइनमैन को भेजा गया. दिन भर कोशिश के बाद जब इसको चालू किया, तो तेज आवाज के साथ यह बंद हो गया. बिजली संकट से अजीज होकर लोगों ने लाइनमैन को बंधक बना लिया. रात लगभग 11 बजे तक बंधक दो लाइन मैन मुक्त नहीं हुए थे. इस मामले में सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल ने भी फोन रिसीव नहीं किया गया.
कई दिनों से खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने गये थे लाइनमैन दिनभर में भी नहीं हुआ चालू