फांसी पर झूल लगा लिया मौत को गले
आत्महत्या. तातारपुर थानाक्षेत्र के किलाघाट रोड सराय का रहने वाला था युवक 12 दिन से खाने से रूठा था कल्लू भागलपुर : बात-बात पर अपनों संग भोजन से रूठना फिर मान जाना उसकी रूटीन में शुमार था. लेकिन 10 से 12 दिन पहले किलाघाट रोड सराय निवासी कल्लू उर्फ मनीष अपनों से रूठा तो घर […]
आत्महत्या. तातारपुर थानाक्षेत्र के किलाघाट रोड सराय का रहने वाला था युवक
12 दिन से खाने से रूठा था कल्लू
भागलपुर : बात-बात पर अपनों संग भोजन से रूठना फिर मान जाना उसकी रूटीन में शुमार था. लेकिन 10 से 12 दिन पहले किलाघाट रोड सराय निवासी कल्लू उर्फ मनीष अपनों से रूठा तो घर पर खाना-पीना ही छोड़ दिया. तब से लगातार गुमसुम रह रहे कल्लू ने रविवार की सुबह अपने कमरे की छत की कुंडी पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया. मौत के फंदे पर कल्लू को झूलते देख घरवालों ने इसकी सूचना उसके पिता को दी. पिता घर पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची लाश को नीचे उतरवाकर लाश का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया.
तातारपुर थानाक्षेत्र के किलाघाट सराय रोड निवासी मनोज साह की खंजरपुर में बरतन की दुकान है. बकौल मनोज साह, उनका बेटा मनीष उर्फ कल्लू (18 वर्ष) थोड़ा जिद्दी व गुस्सैल था. अक्सर वह खाने-पीने से लेकर अन्य बातों पर परिजनों से रूठ जाता था.
बीते 10-12 दिनों से नाराज था और घर पर खाना-पीना छोड़ दिया था. रविवार की सुबह आठ बजे मनोज साह अपने दुकान पर चले गये. नौ बजे उनका छोटा भाई किरो साह दुकान पर पहुंचा और बड़े भाई मनोज को बताया कि मनीष उर्फ कल्लू अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया है. मनोज भागे-भागे घर पहुंचे और देखा कि कल्लू अपने कमरे के छत की कुंडी में गमछे से बने फांसी के फंदे पर झूल रहा है. पूरे परिवार में मातमी माहौल था. घर में चीख पुकार मच गयी. पुलिस को सूचना दी गयी तो मौके पर तातारपुर के इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव, एएसआइ देवेंद्र पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को किसी तरह नीचे उतरवाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पांच माह में आत्महत्या की दूसरी वारदात
कल्लू की रविवार की सुबह में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना से परिवारवाले दहल गये हैं. कल्लू के पिता पांच भाई है. इनमें से चार भाई एक ही घर में सपरिवार रहते हैं. परिजनों की मानें तो कल्लू से पहले पांच माह पूर्व उसकी चचेरी बहन ने भी आत्महत्या कर ली थी. पांच माह में आत्महत्या की दूसरी वारदात से परिजन सहमे हुए हैं.