महिला ओपीडी के गेट पर लगा था ताला मरीजों ने किया हंगामा सदर अस्पताल

दोपहर 12:28 बजे ही बंद हो गये थे सभी प्रमुख ओपीडी व जांच केंद्र भागलपुर : सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए आयी महिला मरीजों ने जब महिला ओपीडी के गेट पर ताला लगा देखा तो आक्रोशित हो गयी. इस दौरान करीब आधा दर्जन गर्भवती व महिला मरीजों ने 15 मिनट तक जमकर हंगामा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 4:39 AM

दोपहर 12:28 बजे ही बंद हो गये थे सभी प्रमुख ओपीडी व जांच केंद्र

भागलपुर : सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए आयी महिला मरीजों ने जब महिला ओपीडी के गेट पर ताला लगा देखा तो आक्रोशित हो गयी. इस दौरान करीब आधा दर्जन गर्भवती व महिला मरीजों ने 15 मिनट तक जमकर हंगामा किया. इसके बावजूद जब कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंची तो हंगामा करने वाली महिलाएं घर चली गयी. सोमवार की दोपहर 12:10 बजे सदर हॉस्पिटल के ओपीडी बिल्डिंग स्थित रूम नंबर सात पर पहुंची. यहां दरवाजे पर ताला लगा देखा तो आसपास के लोगों से पूछा. पता चला कि महिला डॉक्टर नहीं आयेंगी. इसके बाद महिला मरीजों व गर्भवती महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा करने वाली महिलाओं का आरोप है कि साेमवार को डॉक्टर केबिन में बैठी ही नहीं. इसके बाद आसपास के मेडिकल स्टॉफ ने महिलाओं को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
आयी थी एक्सरे कराने, बिन कराये ही लौट गयी वृद्धा. सदर हॉस्पिटल में दोपहर बाद सवा 12 बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव निवासी जया देवी (65 वर्ष) ओपीडी बिल्डिंग में पहुंची तो पाया कि कमरा संख्या आठ (एक्सरे रूम) बंद है. जया देवी ने बताया कि वह 11 बजे इलाज के लिए आयी थी. डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने एक्सरे कराने को बोला. यहां पर आधे घंटे से वह बैठी है, लेकिन एक्सरे रूम बंद है. करीब 12:45 बजे जया देवी बिन एक्सरे कराये घर चली गयी.
एक बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों को बैठकर मरीज देखना होगा. इसके बावजूद अगर नियत समय तक डॉक्टर नहीं बैठेंगे, तो उनके खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेज दी जायेगी. महिला ओपीडी के बंद होने के बाबत संबंधित महिला चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version