सरकारी जमीन पर जलमीनार के लिए डीएम से मांगेंगे एनओसी

नगर निगम क्षेत्र में जलमीनार निर्माण को ले नगर आयुक्त से मिले बुडको के प्रोजेक्ट हेड भागलपुर : निगम कार्यालय में मंगलवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से बुडको के प्रोजेक्ट हेड विजय चंद्र शर्मा ने मुलाकात की. इसमें जलापूर्ति योजना के तहत बननेवाली 19 जलमीनार में से जिस जलमीनार के लिए अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:56 AM

नगर निगम क्षेत्र में जलमीनार निर्माण को ले नगर आयुक्त से मिले बुडको के प्रोजेक्ट हेड

भागलपुर : निगम कार्यालय में मंगलवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से बुडको के प्रोजेक्ट हेड विजय चंद्र शर्मा ने मुलाकात की. इसमें जलापूर्ति योजना के तहत बननेवाली 19 जलमीनार में से जिस जलमीनार के लिए अभी तक एनओसी नहीं मिला है, उसकी अनुमति को लेकर चर्चा हुई. बुडको के प्रोजेक्ट हेड ने नगर आयुक्त को जलमीनार बननेवाली जगह की जानकारी दी. बैठक में जलापूर्ति योजना की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी दी गयी.
बैठक में कहा गया कि जिस सरकारी जमीन पर जलमीनार बननी है, उस जगह के लिए जिलाधिकारी से अनुमति ली जायेगी. जहां जलमीनार नगर निगम की जमीन पर बननी है उसके लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि जहां एनओसी नहीं मिला है वहां पर एनओसी दिया जायेगा.
हाउसिंग बोर्ड में जलमीनार के निर्माण पर रोक का आदेश हटा : प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड की नौ बीघा 16 कट्ठा में जलमीनार के निर्माण पर लगी रोक को हटा दिया है. इस मामले में तत्काल रोक संबंधी आदेश को वापस ले लिया है. अब कोर्ट में जमीन के टाइटल सूट पर सुनवाई होगी. इसको लेकर जुलाई के पहले सप्ताह में बहस होगी.

Next Article

Exit mobile version