बीएड में नामांकन का रास्ता साफ
भागलपुर : कॉलेजों को मान्यता नहीं मिलने से बीएड की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र चिंतित थे कि नामांकन कैसे होगा. टीएमबीयू ने नामांकन में बाधा को देखते हुए संबंधित बीएड कॉलेजों को मान्यता देने का निर्णय लिया है. बुधवार को हुई संबद्धता कमेटी की बैठक में मान्यता पर मुहर लगायी गयी. अब यह प्रस्ताव […]
भागलपुर : कॉलेजों को मान्यता नहीं मिलने से बीएड की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र चिंतित थे कि नामांकन कैसे होगा. टीएमबीयू ने नामांकन में बाधा को देखते हुए संबंधित बीएड कॉलेजों को मान्यता देने का निर्णय लिया है. बुधवार को हुई संबद्धता कमेटी की बैठक में मान्यता पर मुहर लगायी गयी. अब यह प्रस्ताव सिंडिकेट की बैठक में पारित होने के बाद संबंधित बीएड कॉलेजों को मान्यता मिल जायेगी. संबद्धता कमेटी ने सत्र 2016-18 व 2017-19 के लिए बीएड कॉलेजों को मान्यता दी है.
आगे के सत्र की मान्यता के लिए विचार करने के बाद कमेटी निर्णय ले सकती है. संबद्धता कमेटी के कुछ सदस्य ने एक वर्षीय कोर्स सत्र 2014-15 में छात्रों का बिना विवि में रजिस्ट्रेशन किये छात्रों की परीक्षा ली. उनका रिजल्ट जारी कर विवि ने डिग्री प्रदान कर दी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद, सभी डीन उपस्थित थे.