नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में मुख्य पार्षद प्रीति देवी की अद्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों की पहली बैठक हुई. बैठक में कई प्रस्तावों को पारित किये गये. 15 हाइमास्ट लाइट, 20 मिनी लाइट, 20 मिनी जेसीबी नवगछिया नगर पंचायत में लाने का प्रस्ताव रखा गया. सभी डीलरों को अपने अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से भंडारण पंजी सत्यापित करने को कहा गया. वही बैठक में वृद्धा पेंशन का भी मुद्दा उठा. अब तक कई वृद्धों को पेंशन नहीं मिलने की बात कही गयी.
अध्यक्ष ने जल्द से जल्द उन सभी 3200 पेंसनधारियों को राशि उपलब्ध कराने की बात कही. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रति माह करने की मांग की गयी. आश्रय स्थल, मार्केट काम्प्लेक्स और अशोक सम्राट भवन बनाने की निविदा भी की गयी. बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार अमन उर्फ टीएन यादव सहित सभी वार्ड के वार्ड पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.