बोल्डर पििचंग की दरार और बढ़ी

कटाव निरोधी काम . मदरौनी में बढ़ता जा रहा धंसान का दायरा नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी गांव में साढ़े चार करोड़ की राशि से कराया गया बोल्डर पिचिंग कार्य के कोसी नदी में विलीन होने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में धंसान का दायरा 17 मीटर से बढ़ कर 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:04 AM

कटाव निरोधी काम . मदरौनी में बढ़ता जा रहा धंसान का दायरा

नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी गांव में साढ़े चार करोड़ की राशि से कराया गया बोल्डर पिचिंग कार्य के कोसी नदी में विलीन होने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में धंसान का दायरा 17 मीटर से बढ़ कर 30 मीटर पहुंच गया है. हालांकि जल संसाधन विभाग के अभियंता मौके पर कैंप कर रहे हैं और बालू भरी बोरियों को डाल कर बोल्डर पिचिंग बचाने का काम करा रहे हैं. लगातार हो रहे धंसान को देख ग्रामीणों में आक्रोश है.
ग्रामीणों ने कहा धंसान को पदाधिकारी बता रहे लांचिंग टेंडेंसी : ग्रामीणों का कहना है कि सतही कार्य नदी के सबसे निचले स्तर पर करना चाहिए था, लेकिन इसे पानी बढ़ जाने के बाद शुरू किया गया. बोल्डर को लोहे के तार से भी ठीक से नहीं बांधा गया. जिससे जल स्तर में मामूली वृद्धि से ही बोल्डर पिचिंग धंसने लगी. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय पदाधिकारी इस धंसान को लांचिंग टेंडेंसी का नाम दिया जा रहा है.
डाली जा रही सीमेंट की बोरी
यहां चल रहे कटाव निरोधी कार्य में विभागीय स्तर से जीओ बैग से कार्य करने का दवा किया जा रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि जीओ बैग को सिर्फ प्रदर्शन के लिए रखा गया है. बचाव कार्य में सीमेंट की बोरी में मिट्टी डाल कर लगाया जा रहा है. ग्रामीण व पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह उर्फ डब्लू, मुकेश प्रसाद सिंह, कुमार, राहुल, मिंटू आदि ने कहा कि दिखावे के लिए चार से पांच सौ जीओ बैग की बोरियों को साइट पर रखा गया है, लेकिन काम सीमेंट वाली बोरी से किया जा रहा है. सीमेंट वाली बोरी में भी मुश्किल से 10 से 15 किलो ही मिट्टी भरी जा रही है.
पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
गुरुवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई गुंजालाल लाल राम, अधिक्षण अभियंता ई सफदर आलम, कार्यपालक अभियंता विरेंद्र प्रसाद मदरौनी पहुंचे. अभियंताओं के दल ने कार्य कर रही ऐजेंसी को आवश्यक निर्देश दिये.
एसडीओ ने भी लिया जायजा : दूसरी तरफ नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डा‍ॅ आदित्य प्रकाश ने भी मदरौनी में कटाव निरोधी कार्य का जायजा लिया. देर शाम तक कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद मौके पर ही कैंप कर रहे थे.
कहते हैं पदाधिकारी : जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बोल्डर पीचिंग का सतही कार्य लांच होने के लिए किया जाता है. स्थिति नियंत्रण में हैं. जीओ बैग से काम किया जा रहा है. कार्य शत प्रतिशत सफल है और यह कोसी की तिव्रतर धारा के वेग से मुकाबला करने में भी सक्षम है.

Next Article

Exit mobile version