क्लिनिक के नीचे लगी आग, अफरा-तफरी
टला हादसा. मरीजों ने भाग कर बचायी जान कचहरी चौक से थोड़ी दूरी पर एक होटल के बगल में डॉ आशुतोष रंजन के क्लिनिक के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग भागलपुर : कचहरी चौक से थोड़ी दूरी पर एक होटल के बगलवाली बिल्डिंग में डॉ आशुतोष रंजन के क्लिनिक के नीचे वाले फ्लोर पर […]
टला हादसा. मरीजों ने भाग कर बचायी जान
कचहरी चौक से थोड़ी दूरी पर एक होटल के बगल में डॉ आशुतोष रंजन के क्लिनिक के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग
भागलपुर : कचहरी चौक से थोड़ी दूरी पर एक होटल के बगलवाली बिल्डिंग में डॉ आशुतोष रंजन के क्लिनिक के नीचे वाले फ्लोर पर आग लगने से क्लिनिक में मौजूद मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. ग्राउंड फ्लोर से धुआं निकलते देख लोग परेशान हो गये. तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ग्राउंड फ्लोर पर भी रहते हैं मरीज
ग्राउंड फ्लोर में जहां आग लगी वहां कई बेड लगे हुए थे. वहां काफी संख्या में मरीजों के लेटने की व्यवस्था रहती है. आग लगने से वहां पड़े बेड जल गये. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. डॉ आशुतोष रंजन ने बताया कि आग से उनके क्लिनिक में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. जहां आग लगी वहां भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. बिजली का मीटर जल गया.
10 दिन पहले तातारपुर में साइकिल गोदाम में आग लगी थी, बाल-बाल बचे थे मरीज
तातारपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास साइकिल गोदाम में 13 जून को आग लगी थी. गोदाम में आग लगने से उसके ऊपर क्लिनिक में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. क्लिनिक में मौजूद मरीज इधर-उधर भागने लगे थे. ऐसी जगहाें पर आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया. शहर में स्थित कई क्लिनिक में फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं रहना कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है.