profilePicture

स्टेशन क्लब का आधुनिकीकरण 15 से

भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैंडिस मैदान स्थित स्टेशन क्लब को आधुनिक बनाया जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को इस क्लब का निरीक्षण किया. उनके साथ क्लब के अंतरिम सचिव सत्यजीत सहाय भी थे. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्लब के सभी कमरे, हॉल और उसमें रखे फर्नीचर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:06 AM

भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैंडिस मैदान स्थित स्टेशन क्लब को आधुनिक बनाया जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को इस क्लब का निरीक्षण किया. उनके साथ क्लब के अंतरिम सचिव सत्यजीत सहाय भी थे. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्लब के सभी कमरे, हॉल और उसमें रखे फर्नीचर, फर्श, छत और पेंटिंग को देखा. क्लब के अंतरिम सचिव से नगर आयुक्त ने क्लब में होनेवाले कार्यों की दो-तीन दिन के भीतर जानकारी देने को कहा.

क्लब के सामने बने प्याऊ को भी ठीक किया जायेगा. वहां प्याऊ से गिरने वाले पानी की निकासी के लिए रास्ता नहीं था. नगर आयुक्त ने वहां एक पनसोखा बनवाने का निर्देश योजना शाखा प्रभारी को दिया. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि क्लब को आधुनिक बनाने को लेकर 15 दिन में एस्टिमेट तैयार हो जायेगा और 15 जुलाई से उस पर काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने क्लब के चारों ओर लोहे के पाइप व कंटीले तार से अस्थायी घेराबंदी किये जाने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि मैदान में जहां जिम है उसके चारों ओर पौधे भी लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version