थानेदारों के काम की रोज होगी समीक्षा
भागलपुर: चुनाव को लेकर एसएसपी राजेश कुमार ने सोमवार को जिले के सभी एसडीपीओ और इंस्पेक्टर के साथ पुलिस ऑफिस में बैठक की और कई निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि अब हर दिन थानाध्यक्षों के कार्यो की समीक्षा होगी. चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर काम करने का निर्देश हरेक थानाध्यक्षों को दिया गया […]
भागलपुर: चुनाव को लेकर एसएसपी राजेश कुमार ने सोमवार को जिले के सभी एसडीपीओ और इंस्पेक्टर के साथ पुलिस ऑफिस में बैठक की और कई निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि अब हर दिन थानाध्यक्षों के कार्यो की समीक्षा होगी.
चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर काम करने का निर्देश हरेक थानाध्यक्षों को दिया गया है. ताकि कौन-कौन बिंदु पर काम हो रहा है और कौन-कौन बिंदु अछूता है इसका पता चल सके. एसएसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियारों की थानावार जांच हो रही है. जिले में दस ऐसे लाइसेंस हथियार मिले हैं, जिनमें विसंगतियां पायी है.
इसमें कुछ लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की गयी है, जबकि कुछ को थानों में जमा करा दिया गया है. तानों से कम से कम एक नाम गुंडा प्रस्ताव के लिए मांगा गया है. ऐसे नहीं करने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी. बैठक में एएसपी हर किशोर राय समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे.