स्मार्ट सिटी की नहीं बदली चाल, दूसरा साल चालू

भागलपुर : शहर में डिवाइडर केवल तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा रोड पर ही बन सकता है. दूसरी सड़कें 10 मीटर से कम चौड़ी हैं. यह मानक के अनुरूप नहीं है. डिवाइडर के लिए कम से कम 14 मीटर चौड़ी टू-लेन सड़क की आवश्यकता है. इसकी पुष्टि एनएच और पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 4:12 AM

भागलपुर : शहर में डिवाइडर केवल तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा रोड पर ही बन सकता है. दूसरी सड़कें 10 मीटर से कम चौड़ी हैं. यह मानक के अनुरूप नहीं है. डिवाइडर के लिए कम से कम 14 मीटर चौड़ी टू-लेन सड़क की आवश्यकता है. इसकी पुष्टि एनएच और पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने की है.

दूसरी ओर तिलकामांझी चौक पर बरारी की तरफ जानेवाली सड़क कम चौड़ी है और अतिक्रमण के कारण संकरी भी हो गयी है. यहां डिवाइडर लगा देने से जाम की स्थिति बनी रहती है. तिलकामांझी चौक से मनाली चौक जानेवाली सड़क पर चौक के समीप टेलीफोन का पोल गड़ा हुआ है. इसके कारण पोल व डिवाइडर के बीच की दूरी काफी कम हो गयी है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखे बगैर यहां डिवाइडर का निर्माण करा दिया गया. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता इम्तियाज अहमद के अनुसार सात-सात मीटर यानी कुल 14 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए. तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा रोड ही केवल डिवाइडर के लायक है.

शुरू में सुझाव मांगा, जब आवश्यकता पड़ी, तो किनारा कर दिया
स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल होने को लेकर चल रही प्रक्रिया के दौरान आम जन से सुझाव मांगा गया था. उस दौरान कहा गया था….’भागलपुर के शहरवासियों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे शहर भागलपुर को 98 शहरों की स्मार्ट सिटी लिस्ट में शामिल किया गया है. नगर निगम इस समय भागलपुर के लिए एक स्मार्ट सिटी योजना तैयार कर रही है. इस संबंध में हम आम सभी से भागलपुर शहर को बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करते हैं. भागलपुर का भविष्य आपकी परिकल्पना और सपनों के अनुकूल हो, इसलिये आपके सुझाव, भागीदारी और आपका सहयोग अपेक्षित है.’ फेसबुक पेज, आइडिया कैंप, माय गॉव डॉट इन के वेव पेज, फॉरमेट्स को भर कर, इमेल, ट्विटर पर सुझाव आमंत्रित किये गये थे. लेकिन अब लोग यह बता सकते हैं कि उनकी मूलभूत जरूरत क्या है, तो सुझाव नहीं मांगे जा रहे.
संकरी सड़क पर बना दिया डिवाइडर
डिवाइडर के लायक केवल तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा रोड
डिवाइडर के लिए टू-लेन यानी 14 मीटर चौड़ी सड़क की जरूरत
10 मीटर से कम चौड़ी है शहर में दूसरी सभी सड़कें

Next Article

Exit mobile version