भागलपुर में पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में अज्ञात अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना इलाके के खरीक ध्रुवगंज पेट्रोल पंप की है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार तड़के सुबह की है. अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी महेश शाह […]
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में अज्ञात अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना इलाके के खरीक ध्रुवगंज पेट्रोल पंप की है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार तड़के सुबह की है. अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी महेश शाह की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी, जब वह पंप के स्टाफ रूम में सो रहा था. उसी वक्त अपराधी उसके कमरे में आये और उसे गोली मार दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और सीसीटीवी के फुटेज को देखा. फुटेज में अपराधी और गोली चलाये जाने की तसवीर साफ आयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
भागलपुर : दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, कोहराम