एसडीओ ने बगजान तटबंध का किया निरीक्षण
बिहपुर : नवगछिया के एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश ने शनिवार को प्रखंड के हरियो से लेकर दयालपुर तक पैदल कोसी बगजान तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हरियो स्लुइस गेट के पास तटबंध में आयी दरार को अविलंब भरने का निर्देश मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के एसडीओ व जेइ को दिया. बगजान […]
बिहपुर : नवगछिया के एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश ने शनिवार को प्रखंड के हरियो से लेकर दयालपुर तक पैदल कोसी बगजान तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हरियो स्लुइस गेट के पास तटबंध में आयी दरार को अविलंब भरने का निर्देश मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के एसडीओ व जेइ को दिया.
बगजान तटबंध पर पिछले साल जहां नाजुक स्थिति बनी थी, उस जगह को इस बार पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है. एसडीओ ने सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा से इस बात की जानकारी ली कि पानी आने के बाद कहां अधिक दबाव बनता है. इसके बाद उन्होंने जल संसाधन विभाग के एसडीओ व जेइ को जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि दोनों तटबंधों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.