नाले में बहाया 1062 लीटर देसी-विदेशी शराब व बीयर

भागलपुर : जिले के दो दर्जन थानों के 60 मामलों में जब्त 1062 लीटर देसी-विदेशी शराब और पांच क्विंटल महुआ विनष्ट किया गया. विनष्टीकरण के इस कार्रवाई में इशाकचक थाना परिसर में देसी-विदेशी शराब व बीयर को नाली में बहाया गया तथा पांच क्विंटल महुआ को जमींदोंज कर दिया गया. यह कार्य नियुक्त दंडाधिकारी जगदीशपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 10:23 AM
भागलपुर : जिले के दो दर्जन थानों के 60 मामलों में जब्त 1062 लीटर देसी-विदेशी शराब और पांच क्विंटल महुआ विनष्ट किया गया. विनष्टीकरण के इस कार्रवाई में इशाकचक थाना परिसर में देसी-विदेशी शराब व बीयर को नाली में बहाया गया तथा पांच क्विंटल महुआ को जमींदोंज कर दिया गया.
यह कार्य नियुक्त दंडाधिकारी जगदीशपुर सीओ निरंजन कुमार, इशाकचक इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद यादव और एक्साइज इंस्पेक्टर रवि व ओएसडी इंस्पेक्टर विपिन लान की देखरेख में पूरा किया गया. विनष्टीकरण के दौरान इन थानों से बरामद 302 लीटर विदेशी शराब, 496 लीटर देसी मसालेदार शराब पाऊच, 206 लीटर महुआ, 58 लीटर बीयर व पांच क्विंटल महुआ नष्ट किया गया. इधर सबौर थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर शराब विनष्ट करने के दौरान चोटिल हो गया. सब इंस्पेक्टर विनष्ट के दौरान बीयर की बोतल खोल रहा था. इस दौरान बीयर का बोतल विस्फोट कर गया, जिससे बोतल का सीसा एसआइ के हाथ में घुस गया. तुरंत उनका इलाज कराया गया.

Next Article

Exit mobile version