बीएयू से किसान ले रहे गुणवत्तापूर्ण बीज
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय अपने हाइटेक बीज यूनिट से गुणवत्तापूर्ण धान का बीज किसानों को सस्ते दरों पर मांग के अनुरूप उपलब्ध करा रहा है. इससे किसानों को काफी सहूलियत मिली है. बीज एवं प्रक्षेत्र निदेशक डॉ आरआर सिंह ने बताया कि मध्यम जमीन के लिए उपयोगी सबसे ज्यादा राजेंद्र श्वेता बीज किसानों की […]
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय अपने हाइटेक बीज यूनिट से गुणवत्तापूर्ण धान का बीज किसानों को सस्ते दरों पर मांग के अनुरूप उपलब्ध करा रहा है. इससे किसानों को काफी सहूलियत मिली है.
बीज एवं प्रक्षेत्र निदेशक डॉ आरआर सिंह ने बताया कि मध्यम जमीन के लिए उपयोगी सबसे ज्यादा राजेंद्र श्वेता बीज किसानों की मांग है. 42 रुपया प्रति किलो की दर से उपलब्ध 11 सौ क्विंटल फोंडेसन बीज वितरित कर दिया गया है. इसका 10 क्विंटल ब्रीडर सीड भी किसानों ने लिया है. 130 से 140 दिन में तैयार होनेवाली यह फसल 40 से 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का पैदावार देती है.
इसका चावल भी काफी अच्छा होता है. निचली जमीन के लिए एमटीयू 7029, ऊंची जमीन के लिए सबौर अर्धजल, खुशबू देने वाला सबौर सुरभित, राजेंद्र कस्तूरी, सुभाषिणी दिया जा रहा है. भागलपुरी कतरनी की उपलब्धता कम थी, लेकिन उसे भी 15 क्विंटल वितरित किया गया. पिछले वर्ष मुख्यालय से 41 लाख का धान का बीज वितरित किया गया. वहीं इस बार 60 से 65 लाख का वितरित किया गया.
किसानों को आसानी से गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जा रहा है और किसान इसे काफी उत्साहित होकर ले रहे हैं. विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी सफलता है.
डॉ अजय कुमार सिंह, कुलपति, बीएयू, सबौर