जीएसटी के अन्य पहलुओं पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जितने तरह के व्यापार में खर्च होंगे जैसे किराया, दिन भर के चाय-पान का खर्चा, स्टेशनरी का खर्चा, पैकिंग का खर्चा, माल ढुलाई खर्चा व अन्य निजी कर्मचारी खर्चा व कॉवेंस खर्चा पर भी जीएसटी लगेगा.
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव अशोक भिवानीवाला, टेक्सटाइल चेंबर के महासचिव संजय सिंहानिया, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, मनोज केशरी, विशाल बुधिया आदि उपस्थित थे.