कारोबारियों को मिली जीएसटी की जानकारी

भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मशाकचक स्थित एक होटल सभागार में जीएसटी पर सेमिनार हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ एवं संचालन टेक्सटाइल चेंबर के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने किया. सीए प्रेमदीप रुंगटा ने कहा कि जीएसटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:29 AM
भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मशाकचक स्थित एक होटल सभागार में जीएसटी पर सेमिनार हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ एवं संचालन टेक्सटाइल चेंबर के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने किया. सीए प्रेमदीप रुंगटा ने कहा कि जीएसटी देश का नया कर कानून है. पूरे देश में एक कर प्रणाली लागू होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया विशेष रूप से बतायी गयी.

जीएसटी के अन्य पहलुओं पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जितने तरह के व्यापार में खर्च होंगे जैसे किराया, दिन भर के चाय-पान का खर्चा, स्टेशनरी का खर्चा, पैकिंग का खर्चा, माल ढुलाई खर्चा व अन्य निजी कर्मचारी खर्चा व कॉवेंस खर्चा पर भी जीएसटी लगेगा.

इसके लिए कोई बिल नहीं मिलने की स्थिति में सामान्य बिल बना कर जीएसटी लगाते हुए सरकार को जमा करना है. इससे पहले कोलकाता के आरके कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी की ओर से बिजी नामक सॉफ्टवेयर लांच किया गया, जीएसटी के लिए मददगार होगा. इस कार्यक्रम में शहर के सीए प्रेमदीप रुंगटा ने व्यापारियों को जीएसटी की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही व्यापारियों का शंका समाधान किया. बिजी सॉफ्टवेयर की ओर से कुंतल दास गुप्ता ने बिजी सॉफ्टवेयर की विशेषता को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया. श्री गुप्ता ने व्यापारियों के प्रश्नों के उत्तर दिये.

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव अशोक भिवानीवाला, टेक्सटाइल चेंबर के महासचिव संजय सिंहानिया, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, मनोज केशरी, विशाल बुधिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version