भागलपुर: भागलपुर संसदीय क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और दुआ से पार्टी ने टिकट दिया है और मुङो इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है. विशाल संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद मेरी इच्छा तो घर-घर जाने की थी, पर ऐसा संभव नहीं होने के कारण मेरी कोशिश है कि हर गांव में मेरी उपस्थिति हो. उक्त बातें नाथनगर के एहसान मार्केट में मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद प्रत्याशी बुलो मंडल ने कही.
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके बीच कोई प्रत्याशी नहीं, बल्कि आपका बेटा, आपका भाई मौजूद है. उन्होंने कहा कि मैं उन नेताओं में से नहीं हूं, जो चुनाव पूर्व तो क्षेत्र का दौरा करते हैं, लेकिन जीत के बाद अगले चुनाव तक दर्शन नहीं देते. आपके प्यार व आशीर्वाद से मुङो ऊर्जा मिलती है. जनता के सुख-दु:ख में और हर परिस्थिति में आपके बीच मौजूद रहूंगा. चुनाव लड़ने की जिम्मेवारी आप कार्यकर्ताओं पर सौंप रहा हूं. 27 मार्च को सन्हौला में लालू प्रसाद की होनेवाली रैली के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील उन्होंने लोगों से की.
नाथनगर के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली इस बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत के लिए रणनीति निर्धारित करने के संबंध में अपनी बात रखी. महिला कार्यकर्ता निर्मला देवी ने भी अपने विचार रखें. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सिन्हा, ओम प्रकाश यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह राजद कार्यकर्ता संजय यादव, रिंकू राज, निर्मला देवी, प्रह्वाद यादव, प्रमोद सिन्हा, अरविंद कुमार, मो हुमायूं खां, मो शमीम, मो कमरूल जमा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.
इधर, राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने मंगलवार को छोटी नाकी, बड़ी नाकी, धुआवै, बुद्धुचक, जानीडीह, गोल सड़क, ममलखा आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों को 27 मार्च को सन्हौला में लालू प्रसाद की सभा में आने का न्योता दिया है. राजद प्रत्याशी के साथ डॉ आनंद आजाद, सुनील पासवान, शैकत अंसारी, अम्भे यादव, भगवान पासवान, भोला यादव, विजय यादव आदि थे.