एक माह का बिल थमाया एक लाख

भागलपुर: रिटायर शिक्षक हैं और पत्नी गीता देवी के नाम से विद्युत कनेक्शन है. 23 मार्च को बिजली बिल मिला है. इस बार बिजली बिल करीब 1007103 रुपये भेजा गया है. पिछले माह फरवरी में 1254 रुपये का बिल आया था. इससे पहले जनवरी का बिल ऑन लाइन भुगतान किया है. बिजली कनेक्शन पर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 11:45 AM

भागलपुर: रिटायर शिक्षक हैं और पत्नी गीता देवी के नाम से विद्युत कनेक्शन है. 23 मार्च को बिजली बिल मिला है. इस बार बिजली बिल करीब 1007103 रुपये भेजा गया है. पिछले माह फरवरी में 1254 रुपये का बिल आया था.

इससे पहले जनवरी का बिल ऑन लाइन भुगतान किया है. बिजली कनेक्शन पर कोई बकाया नहीं है. उक्त बातें विक्रमशिला कॉलोनी निवासी कृति नारायण राम ने प्रभात खबर अखबार को फोन पर बतायी.

उन्होंने कहा कि अनाप-शनाप बिल भेज देने से क्या रिटायर शिक्षक के लिए जमा करना संभव है. उन्होंने बताया कि मोजाहिदपुर विद्युत कार्यालय में जब शिकायत किया तो वहां के स्टाफ ने भी बिजली बिल को गलत बताया और उन्होंने अपने सीनियर अधिकारी से बात कर कहा कि दो हजार रुपये जमा कर दीजिए. जो न्यायोचित नहीं है. यह तो एक मात्र उदाहरण है. मार्च में भी फ्रेंचाइजी कंपनी ने अधिकांश उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल पकड़ा दिया है. इससे उपभोक्ताओं में फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रति आक्रोश है.

पहले मंदिर में टंगा मिलता था बिल
पहले शिव मंदिर में पूरे गांव का बिजली बिल टंगा मिलता था और ग्रामीण अपना-अपना बिल लेकर भुगतान करते थे. अब स्थिति यह है कि पिछले तीन माह से बिल ही नहीं आ रहा है. मांगने पर भी फ्रेंचाइजी कंपनी बिल उपलब्ध नहीं करा पा रही है. उक्त बातें आर्या टोला सबौर निवासी मो नसीम ने बतायी. उन्होंने बताया कि तीन माह में तीन से अधिक बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बिल अबतक नहीं मिला है. अचानक तीनों माह को जोड़ कर भेज दिया गया, तो जमा करना मुश्किल होगा.

Next Article

Exit mobile version