नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में 29 व 30 जून को होनेवाले मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव व मतगणना के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर कर दिया गया.
नवगछिया प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए बीडीओ नवगछिया के आवास उसके उत्तर रेलवे लाइन की ओर नवगछिया की कार्यक्रम पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, बीआरसी जानेवाली सड़क पर मनरेगा के कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी परिसर के पास नवगछिया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. कार्यपालक दंडाधिकारी नवगछिया मृदुला कुमारी की प्रतिनियुक्ति नवगछिया प्रखंड में वरीय दंडाधिकारी के रूप में की गयी है.
गोपालपुर प्रखंड : गोपालपुर प्रखंड परिसर में कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह, ट्रायसम भवन गोपालपुर के बाहर मनरेगा के कनीय अभियंता आबिद आलम, शिल्प भवन के मुख्य द्वार पर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी हरीश चंद्र दास, शिल्प भवन के अंदर मतगणना कक्ष में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गोपालपुर हिलारियुस हेंब्रम की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास को गोपालपुर प्रखंड के वरीय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस्माइलपुर प्रखंड में प्रखंड कृषि भवन में बनाये गये मतगणना व मतदान हाल में सहयोग समिति के सहायक निबंधक मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है, जबकि वरीय पदाधिकारी के रूप में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी इमरान आलम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बिहपुर प्रखंड : बीरपुर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख कक्ष में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल गफूर, प्रखंड परिसर के पंचायत भवन में मनरेगा के कनीय अभियंता गौरव कुमार रवि, बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी, मनरेगा कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, बीआरसी भवन में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी राजेश कुमार, किसान भवन में स्थानीय क्षेत्र संगठन नवगछिया के कनीय अभियंता विक्रम कुमार, ट्राइसेम भवन स्थित तृतीय व मतगणना कक्ष में प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रखंड परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी यशवंत नारायण, खादी ग्राम उद्योग भवन के पास ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार, प्रखंड परिसर के दक्षिण गोदाम की ओर ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है, जबकि वरीय दंडाधिकारी के रूप में नवगछिया के डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला रहेंगे.
नारायणपुर प्रखंड : प्रखंड के प्रवेश द्वार पर मनरेगा के कनीय अभियंता शशांक चौधरी, शिल्प प्रशिक्षण भवन स्थित मतगणना कक्ष व वज्रगृह के पास प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार राम, प्रखंड के लोक सेवा अधिकार कार्यालय के पास स्थानीय क्षेत्र संगठन के कनीय अभियंता कामता कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. नारायणपुर प्रखंड में वरीय दंडाधिकारी के रूप में नवगछिया के डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला रहेंगे.
खरीक प्रखंड: खरीक प्रखंड के मुख्य द्वार पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड परिसर में मनरेगा के कनीय अभियंता रोहित झा, डॉ भीमराव आंबेडकर शिल्प भवन के पास प्रखंड के उद्योग प्रसार पदाधिकारी रवींद्र कुमार, भीमराव आंबेडकर भवन के कमरा नंबर एक के पास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड परिसर स्थित बनाये गये मतगणना कक्ष व वज्रगृह में प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. वरीय दंडाधिकारी के रूप में नवगछिया की कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी रहेंगी.