पटवन के लिए किसानों को मिलेगी अलग से बिजली

भागलपुर: ग्रामीण क्षेत्र फाॅल्ट, ट्रिपिंग और ट्रांसफाॅर्मर फूंकने की समस्या बनी रहती है. इस समस्या को देखते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (बीइडीसीपीएल) ने किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए अलग से लाइन खींचने की योजना बनायी है. इन लाइनों का फीडर भी अलग से ही बनाया जायेगा. किसानों को खेतों की सिंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 11:22 AM
भागलपुर: ग्रामीण क्षेत्र फाॅल्ट, ट्रिपिंग और ट्रांसफाॅर्मर फूंकने की समस्या बनी रहती है. इस समस्या को देखते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (बीइडीसीपीएल) ने किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए अलग से लाइन खींचने की योजना बनायी है. इन लाइनों का फीडर भी अलग से ही बनाया जायेगा. किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए अब अलग से बिजली मुहैया करायी जायेगी. किसानों के लिए अलग से सिंचाई फीडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की नयी परियोजना पर काम रंगरा व नारायणपुर विद्युत उपकेंद्र से शुरू हो गया है. फ्रेंचाइजी एरिया छोड़ कर जिले के 11 पावर सब स्टेशन से किसानों के लिए 14 नये फीडर निकालने का कार्य होगा. अधिकारियों की मानें तो मार्च 2016 से फीडर निकालने का काम शुरू है.
सीधा किसानों के खेतों तक जायेगी बिजली
नयी परियोजना के तहत सीधा किसानों के खेतों तक बिजली जायेगी. फीडर से किसान केवल खेतों को पटवन कर सकेंगे. इस फीडर से घरेलू बिजली जलाने का कनेक्शन नहीं दिया जायेगा. एसबीपीडीसीएल की ओर से निकाले जा रहे नये फीडर से केवल कृषि संबंधी कार्य ही किया जा सकता है.
डीडीयूजीजेवाइ से बनने वाले उपकेंद्र से निकाले जायेंगे दो-दो फीडर : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से नवादा, सजौर एवं बाथ में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराने की योजना बनी है. इन जगहों पर विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होगा, तो इससे दो-दो फीडर किसानों के लिए निकाले जायेंगे. खरीक व इस्माइलपुर में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होना है. कार्य एजेंसी को जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. इन जगहों पर भी जब विद्युत उपकेंद्र बन कर तैयार होगा, तो इससे एक-एक फीडर किसानों के लिए निकाले जायेंगे. इसके अलावा छह विद्युत उपकेंद्र पहले से हैं, जिससे एक-एक फीडर किसानों के लिए निर्माण होगा. यानी, कुल 14 फीडर सिंचाई के लिए निर्माण होगा.
किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए अलग से लाइन खींचने की योजना बनी है. इन लाइनों का फीडर भी अलग से ही बनेगा. सिंचाई फीडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की नयी परियोजना पर काम रंगरा व नारायणपुर विद्युत उपकेंद्र से शुरू हो गया है.
पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता (परियाजना), इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version