छापेमारी: मीराचक में शराब का अवैध काराेबार होने की सूचना, हथियार के साथ दो धराये

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक में शराब का अवैध काराेबार होने की सूचना पर पुलिस पहुंची. वहां शराब तो बरामद नहीं हुआ पर दो लोगों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मीराचक के रहने वाले सुनील मंडल को पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा. उसके पास से आठ गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 11:27 AM
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक में शराब का अवैध काराेबार होने की सूचना पर पुलिस पहुंची. वहां शराब तो बरामद नहीं हुआ पर दो लोगों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मीराचक के रहने वाले सुनील मंडल को पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा. उसके पास से आठ गोली भी बरामद की गयी. उसने पुलिस को बताया कि उसके घर पर भी हथियार है.

पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वहां से मास्केट बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान सुनील ने पुलिस को बताया कि मीराचक नया टोला निवासी महेश ऋषिदेव के घर पर भी हथियार है. पुलिस ने महेश को उसी के घर से राइफल के साथ गिरफ्तार किया. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने जीरोमाइल थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दाेनों के हथियार के साथ पकड़े जाने की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि सुनील पहले मारपीट की एक घटना में तीन महीने जेल में रह चुका है जबकि महेश का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि शराब के अवैध कारोबार की सूचना पर पुलिस वहां गयी थी. दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार और एसआइ महेश पासवान के अलावा अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. दोनों के बारे में बताया गया कि वे आस-पास के इलाके में लोगों से पैसे की वसूली और शराब का अवैध काराेबार करते हैं, पर डर से कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. दोनों लोगों से कई बार पैसे की मांग कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version