विजय घाट पुल जमीन अधिग्रहण को ले दो एकड़ में होगा पुनर्वास

भागलपुर : विजय घाट व उसके एप्रोच पथ के करीब चार एकड़ जमीन अधिग्रहण का पेच जल्द सुलझने वाला है. इस अधिग्रहीत जमीन पर सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) में आये पांच दर्जन परिवारों को दो एकड़ के करीब जमीन पर पुनर्वास किया जायेगा. भू अर्जन विभाग की रिपोर्ट पर अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 5:53 AM

भागलपुर : विजय घाट व उसके एप्रोच पथ के करीब चार एकड़ जमीन अधिग्रहण का पेच जल्द सुलझने वाला है. इस अधिग्रहीत जमीन पर सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) में आये पांच दर्जन परिवारों को दो एकड़ के करीब जमीन पर पुनर्वास किया जायेगा. भू अर्जन विभाग की रिपोर्ट पर अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने पुनर्वास के लिए करीब दो एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इस मामले पर डीएम आदेश तितरमारे के नेतृत्व में कमेटी की बैठक में मुहर लगेगी. इधर, विजय घाट से ट्रैफिक आवाजाही शुरू नहीं होने से राहगीरों को परेशानी आ रही है. भागलपुर से सहरसा, मधेपुरा सहित आसपास के जिलों के बीच संपर्क सुचारु नहीं हो पाया है.

यह है वर्तमान स्थिति: नवगछिया में विजय घाट के समीप कोसी नदी पर 12 किलोमीटर लंबे पहुंच पथ की योजना के तहत आरओबी क्राॅस ड्रेनेज कार्य, गाइड बांध और 1800 मीटर लंबाई के फोर लेन उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होना है. विजय घाट होकर गुजरनेवाली सड़क पर कटिहार-मानसी रेल खंड पर रेलवे ओवरब्रिज भी बनना है. इस रेलवे ओवरब्रिज के लिए प्रशासन मंडल रेल प्रबंधक कटिहार से भी बातचीत कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version