फाइनल इयर के परीक्षार्थी भी प्री-पीएचडी का फॉर्म भर सकेंगे

प्री-पीएचडी की परीक्षा 24 जुलाई को प्री-पीएचडी के फॉर्म भरने को लेकर छात्रों का शिष्टमंडल प्रतिकुलपति से मिला भागलपुर : पीजी फाइल इयर के परीक्षार्थी भी प्री-पीएचडी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे. हालांकि अंतिम निर्णय कुलपति द्वारा लिया जायेगा. गुरुवार को मामले को लेकर छात्रों का एक शिष्टमंडल प्रतिकुलपति, सीसीडीसी, डीएसडब्ल्यू से मिला. प्री-पीएचडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 5:56 AM

प्री-पीएचडी की परीक्षा 24 जुलाई को

प्री-पीएचडी के फॉर्म भरने को लेकर छात्रों का शिष्टमंडल प्रतिकुलपति से मिला
भागलपुर : पीजी फाइल इयर के परीक्षार्थी भी प्री-पीएचडी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे. हालांकि अंतिम निर्णय कुलपति द्वारा लिया जायेगा. गुरुवार को मामले को लेकर छात्रों का एक शिष्टमंडल प्रतिकुलपति, सीसीडीसी, डीएसडब्ल्यू से मिला. प्री-पीएचडी फॉर्म भरने के लिए छात्रों व विवि प्रशासन के अधिकारियों के बीच लंबी चर्चा हुई. प्रतिकुलपति ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि फाइनल इयर के परीक्षार्थी भी फॉर्म भर सकेंगे. कुलपति द्वारा अंतिम मुहर लगाने के बाद अधिसूचना जारी की जायेगी.
छात्र नेता मो गुलशन ने बताया कि विवि प्रशासन द्वारा पीजी फाइनल के छात्रों को प्री-पीएचडी फॉर्म भरने से रोका जा रहा था. इससे सैकड़ों छात्र प्री-पीएचडी परीक्षा देने से वंचित हो रहे थे. इसे लेकर छात्रों में आक्रोश भी था. जबकि राजभवन के रेगुलेशन में ऐसा कुछ नहीं लिखा है. मामले को लेकर छात्र नेता सौरभ झा, रवि कुशवाहा आदि भी प्रतिकुलपति से मुलाकात की.
सीसीडीसी प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों से वार्ता के बाद एक आम सहमति बनायी गयी है कि प्री-पीएचडी परीक्षा के लिए पीजी फाइनल इयर के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा. फॉर्म की तिथि भी बढ़ायी जायेगी. प्री-पीएचडी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून तक है. परीक्षा 24 जुलाई को होगी.
एनसीटीइ के चेयरमैन की अध्यक्षता में पटना में भागलपुर सहित राज्य भर के बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों की हुई बैठक
12 माह के अंदर खामियां दूर नहीं करने पर बीएड कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द

Next Article

Exit mobile version