बीएयू में देश स्तर के कृषि शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में 4 से 24 जुलाई तक हाइटेक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें सेंटर फॉर एडवांस फेकल्टी ट्रेनिंग के तहत कृषि शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी का किस प्रकार इस्तेमाल किया जायेगा, इस बारे शिक्षकों को अपडेट किया जायेगा. प्रशिक्षण में शिक्षकों को नयी तकनीक और बदलते परिवेश में पढ़ाई […]
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में 4 से 24 जुलाई तक हाइटेक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें सेंटर फॉर एडवांस फेकल्टी ट्रेनिंग के तहत कृषि शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी का किस प्रकार इस्तेमाल किया जायेगा, इस बारे शिक्षकों को अपडेट किया जायेगा. प्रशिक्षण में शिक्षकों को नयी तकनीक और बदलते परिवेश में पढ़ाई के हाइटेक तौर तरीकों के हर पहलुओं को बताया जायेगा. प्रशिक्षण के कोर्स डायरेक्टर डॉ एसआर सिंह कहते हैं कि देश में दो ही कृषि विश्वविद्यालय में आइसीटी में उत्कृष्ट काम हो रहा है.
तामिलनाडु एवं बीएयू कृषि विश्वविद्यालय अग्रणी बताया जा रहा है. इनफॉरमेशन एंड कामॅनिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. मात्र 25 सीट वाले इस हाइटेक प्रशिक्षण में विभिन्न राज्य झारखंड, ओडिशा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत शिक्षक प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं.
प्रशिक्षण देने में विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ ही ज्यादातर होंगे. उसके अलावा चार विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नयी दिल्ली के प्रसार के संयुक्त निदेशक डॉ जेपी शर्मा, एनसीआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ राजाराम शर्मा, विलबी और मेथर कंपनी के निदेशक राजकुमार झा आदि प्रशिक्षण देंगे.
आइसीटी के क्षेत्र में विश्वविद्यालय देश में अग्रणी काम कर रहा है. उक्त प्रशिक्षण से शिक्षक और छात्र नयी तकनीकी से लैस होकर स्मार्ट बनेंगे.
डॉ अजय कुमार सिंह, कुलपति बीएयू सबौर