भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव से मिलेगी मुिक्त
भागलपुर: हर साल भोला नाथ पुल के नीचे बारिश के कारण जल-जमाव की स्थिति बन जाती है कि इस मार्ग से चलना बंद हो जाता है. आनेवाले दिनों में इस जगह जल-जमाव की स्थिति नहीं बनेगी. स्मार्ट सिटी के तहत इस काम को किया जायेगा. इसके स्थायी निदान के लिए गुरुवार को इसके एक्सपर्ट उत्तर […]
भागलपुर: हर साल भोला नाथ पुल के नीचे बारिश के कारण जल-जमाव की स्थिति बन जाती है कि इस मार्ग से चलना बंद हो जाता है. आनेवाले दिनों में इस जगह जल-जमाव की स्थिति नहीं बनेगी. स्मार्ट सिटी के तहत इस काम को किया जायेगा. इसके स्थायी निदान के लिए गुरुवार को इसके एक्सपर्ट उत्तर प्रदेश के रविंद्र जैन और गुजरात के मनोज दवे ने पहले यहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
उसके बाद शाम छह बजे के करीब एक्सपर्ट के साथ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह और सीमा साहा ने भोलानाथ पुल और बौंसी पुल के नीचे जल -जमाव की समस्या के बारे में जानकारी ली.
नगर आयुक्त ने कहा कि हर हाल में इसका स्थायी निदान निकाला जाये. एक्सपर्ट ने कहा कि नाला के ऊपर एक ऑटोमेटिक मशीन भी लगा सकते हैं, जब पानी भरने लगेगा वह मशीन अपने आप काम करने लगेगर. निरीक्षण में पूर्व पार्षद दीपक साह सहित कई लोग उपस्थित थे.