जैन मंदिर नाला निर्माण का टेंडर रद्द

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के पहुंच पथ का नाला और पीसीसी सड़क के निर्माण में पेच ही पेच है. नगर निगम से तीसरी बार भेजी गयी फाइल पर होनेवाले टेंडर को नगर विकास एवं आवास ने रद्द कर दिया है. इसके चलते एक बार फिर यहां नाला और पीसीसी निर्माण अटक गया है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 10:10 AM
भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के पहुंच पथ का नाला और पीसीसी सड़क के निर्माण में पेच ही पेच है. नगर निगम से तीसरी बार भेजी गयी फाइल पर होनेवाले टेंडर को नगर विकास एवं आवास ने रद्द कर दिया है.

इसके चलते एक बार फिर यहां नाला और पीसीसी निर्माण अटक गया है. इससे पहले दो बार टेंडर निकाला गया, मगर कांट्रैक्टर नहीं मिलने से नगर निगम को टेंडर रद्द करना पड़ा था. नाला नहीं बनने के कारण सड़क पर लगातार जलजमाव रहता है. बरसात में तो पहुंच पथ होकर आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है. बता दें कि नवंबर 2016 से ही विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के पहुंच पथ के नाला और पीसीसी निर्माण को लेकर टेंडर का खेल चल रहा है.

लगभग 2.35 करोड़ की लागत से बनने वाले जैन मंदिर के पहुंच पथ की पीसीसी सड़क और नाला निर्माण के लिए चौथी बार टेंडर निकला है. तकनीकी बिड 19 को, तो फाइनेंसियल बिड 24 जुलाई को खुलेगा. निर्माण के लिए साल भर का समय निर्धारित किया गया है.
जैन मंदिर के पहुंच पथ की पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का टेंडर फिर से निकाला गया है. इस बार निश्चित तौर पर टेंडर फाइनल होगा. पिछली बार नियमों और शर्तों के कारण किसी कांट्रैक्टर ने टेंडर नहीं डाला. इसके चलते नगर विकास एवं आवास विभाग से टेंडर रद्द कर दिया गया. इससे पहले भी कांट्रैक्टर द्वारा टेंडर नहीं डालने के कारण टेंडर रद्द करना पड़ा था.
आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम

Next Article

Exit mobile version