चोरी: बेटी को पहुंचाने फरीदाबाद गये थे पूर्व सांसद के रिश्तेदार, कीमती आभूषण व कैश उड़ाये

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी निवासी दिनेश्वर चौधरी के घर गुरुवार की अल सुबह लाखों की चोरी हो गयी. चोर ने मकान के मुख्य गेट और सिर्फ कमरे के अलमीरा का ताला तोड़ा. उसी कमरे में कीमती सामान रखा हुआ था. लोहे का एक और लकड़ी के तीन अलमीरा को तोड़ कर चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 10:11 AM
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी निवासी दिनेश्वर चौधरी के घर गुरुवार की अल सुबह लाखों की चोरी हो गयी. चोर ने मकान के मुख्य गेट और सिर्फ कमरे के अलमीरा का ताला तोड़ा. उसी कमरे में कीमती सामान रखा हुआ था. लोहे का एक और लकड़ी के तीन अलमीरा को तोड़ कर चोर लाखों का कीमती आभूषण और कैश ले उड़े. बैग और सूटकेस से भी सामान निकाल लिया.
दिनेश्वर चौधरी के परिवार के सदस्यों के घर पर नहीं होने की वजह से यह अनुमान नहीं लगाया जा सका है कि चोरी कितने की हुई है. झारखंड के साहेबगंज स्थित एसबीआइ के रिटायर्ड शाखा प्रबंधक दिनेश्वर चौधरी अपनी बेटी को पहुंचाने फरीदाबाद गये थे. उनके तीनों बेटे बाहर हैं. दिनेश्वर चौधरी पूर्व सांसद भूदेव चौधरी के रिश्तेदार हैं.
नाइट गार्ड ने सुबह जिसे जिम्मेवारी दी, वह घर चला गया
घर की रखवाली कर रहे नाइट गार्ड ने बताया कि वह गुरुवार की अल सुबह साढ़े तीन बजे बिजली मिस्त्री शंकर को घर की जिम्मेवारी दे कर चला गया. शंकर बैजानी का रहनेवाला है. शंकर का कहना है कि वह अपने घर चला गया था और जब सुबह लगभग आठ बजे वापस आया तो देखा कि कमरे के दरवाजे और उसके अंदर अलमीरा का ताला टूटा था. पुलिस ने जब शंकर की पत्नी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि शंकर रात भर घर पर ही था. ऐसे गार्ड और बिजली मिस्त्री पर संदेह उत्पन्न हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मकान मालिक वापस लौटेंगे तभी सच्चाई का पता चल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version