टू-व्हीलर के भाव घटे, फिर भी कारोबार में तेजी नहीं
Advertisement
फोर-व्हीलर के शोरूम में नहीं पहुंची कीमतों की सूची
टू-व्हीलर के भाव घटे, फिर भी कारोबार में तेजी नहीं भागलपुर : जिले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में जीएसटी को लेकर खासा असर देखा गया. टू-व्हीलर की कीमत में गिरावट के बाद भी सामान्य कारोबार हुआ, जबकि फोर-व्हीलर शोरूम में संचालक व मैनेजर दिनभर कीमत की सूची आने का इंतजार करते रहे. टू-व्हीलर शोरूम के एक […]
भागलपुर : जिले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में जीएसटी को लेकर खासा असर देखा गया. टू-व्हीलर की कीमत में गिरावट के बाद भी सामान्य कारोबार हुआ, जबकि फोर-व्हीलर शोरूम में संचालक व मैनेजर दिनभर कीमत की सूची आने का इंतजार करते रहे. टू-व्हीलर शोरूम के एक जीएम ने बताया कि जीएसटी के पहले दिन सामान्य कारोबार हुआ. पूरे जिले में 50 गाड़ियों से 25 लाख का का कारोबार हुआ. इसमें ग्लेमर, पेशन, स्पलेंडर, मैस्ट्रो की बिक्री हुई.
इन गाड़ियों की कीमत दो हजार रुपये तक घट गयी है. वहीं दूसरी कंपनी के शोरूम के संचालक ने बताया कि उनके यहां दो से ढाई प्रतिशत तक 1500 से 4500 रुपये तक गाड़ियों के दाम घटे हैं. लोगों को एक्टिवा, साइन व लिवो गाड़ी अधिक पसंद आ रहे हैं. फोर व्हीलर शोरूम के सेल्स मैनेजर ने बताया कि जीएसटी के पहले दिन एक भी ग्राहक नहीं पहुंचे. अभी रेट फाइनल नहीं हो सका है. गाड़ी के लिए जिनका फोन आया, उनको रेट बदलने की बात कही गयी. पहले दिन कोई आॅफर जारी भी नहीं किया जा सका. हालांकि पांच लाख से नीचे की गाड़ी पर 10 से 12 हजार रुपये तक दाम घटेंगे और इससे ऊपर की गाड़ी के दाम 25 हजार तक बढ़ने की संभावना है. जीएसटी के पहले दिन एक भी ग्राहक नहीं पहुंचे. दूसरी कंपनी के फोर व्हीलर शोरूम के जीएम ने बताया कि जीएसटी के पहले दिन ग्राहकों को समझने का मौका मिल रहा है. अभी किसी गाड़ी का प्राइज लिस्ट भी नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement