लड़कियों का अपहर्ता गिरफ्तार

खरीक : थाना क्षेत्र के पश्चिम घरारी खरीक बाजार पंचायत के पश्चिम घरारी से शुक्रवार को अगवा की गयी लड़कियां रुकसाना खातून( 16), इमराना खातून(14) को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कटिहार के फलका महेशपुर से शनिवार को बरामद कर लिया है. खरीक पुलिस ने अपहर्ता खरीक बाजार के पश्चिम घरारी के मोहम्मद शमशेर और मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:48 AM

खरीक : थाना क्षेत्र के पश्चिम घरारी खरीक बाजार पंचायत के पश्चिम घरारी से शुक्रवार को अगवा की गयी लड़कियां रुकसाना खातून( 16), इमराना खातून(14) को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कटिहार के फलका महेशपुर से शनिवार को बरामद कर लिया है. खरीक पुलिस ने अपहर्ता खरीक बाजार के पश्चिम घरारी के मोहम्मद शमशेर और मोहम्मद तसोवर समेत कटिहार के महेशपुर फलका के मोहम्मद शफीक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

अगवा में प्रयुक्त बोलेरो 11जी 9249 को खरीक थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बरामद कर लिया है. अपहृत लड़कियों के पिता पश्चिम घरारी के मोहम्मद दीदार और मोहम्मद असगर के लिखित बयान पर खरीक थाने में मोहम्मद शमशेर और मोहम्मद तसव्वर के विरुद्ध लड़कियों को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें खरीक बाजार के मोहम्मद शमशेर मोहम्मद तसव्वर समेत अन्य के विरुद्ध लड़कियां अगवा करने का आरोप लगाया है.

अगवा लड़कियों के पिता मोहम्मद दीदार और मोहम्मद असगर ने बताया कि मेरी बेटी शुक्रवार को जरूरी काम से घर से बाजार गयी थी. बाजार के मोहम्मद शमशेर और मोहम्मद तसोवर ने कटिहार के फलका महेशपुर बोलेरो चालक मोहम्मद नैयर उर्फ मोहम्मद शफीक के साथ सांठगांठ कर लड़कियों को खरीक से अगवा कर लिया. देर शाम तक लड़कियों की खोजबीन की. अंत में पुलिस से लड़कियों की बरामदगी की गुहार लगायी. खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि अपहृत लड़कियां बरामद कर ली गयी है. लड़कियों का न्यायालय में बयान कराया जायेगा.

कटिहार के फलका महेशपुर से पुलिस ने अपहृत दोनों लड़कियों को किया बरामद
अपहरण में प्रयोग बोलेरो बरामद चालक गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version