जीएसटी एक सरल साफ सुथरी कर प्रणाली

कहलगांव : बड़े बदलाव को लेकर क्रिया-प्रतिक्रिया लाजिमी है. ऊर्जा नगरी कहलगांव में भी शनिवार को दिन-भर चर्चा होती रही. शुक्रवार की मध्य रात्रि को देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को देश भर में लागू कर दिया गया है. अब एक देश व एक कर की संकल्पना व अंततः […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:24 AM

कहलगांव : बड़े बदलाव को लेकर क्रिया-प्रतिक्रिया लाजिमी है. ऊर्जा नगरी कहलगांव में भी शनिवार को दिन-भर चर्चा होती रही. शुक्रवार की मध्य रात्रि को देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को देश भर में लागू कर दिया गया है. अब एक देश व एक कर की संकल्पना व अंततः पूरे देश का एक बाजार होगा. जीएसटी लागू होने पर शहर के कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शहर के होटल मालिक श्याम चौधरी ने जीएसटी को एक अच्छा कदम बताया. 17 प्रकार के टैक्स के जंजाल से मुक्ति मिली है. इसके लागू होने से हर तबके के लोगों को खुश होना चाहिए.जटिल कागजी प्रक्रिया से कुछ दिन ऊहापोह की स्थिति रहेगी.
कहलगांव अनुमंडल चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष ब्रजेश साह ने दो टूक शब्दों में कहा कि जीएसटी एक सरल व साफ- सुथरी कर प्रणाली है. इसके लागू होने से ईमानदार व्यापारियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. व्यापारियों को अब नियम के तहत बिजनेस करना होगा.
स्कूल व्यवसाय से जुड़े राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी की प्रारंभिक जटिलता से परेशानी तो होगी. कालांतर में जीएसटी टैक्स के मकड़जाल से राहत मिलेगी. बड़े-छोटे व्यवसायी सहित ग्राहक टैक्स के पचड़े से दूर रहेंगे.
दवा विक्रेता संजय केसरी ने बताया कि जीएसटी के लागू होने से बिजनेस में पारदर्शिता आयेगी. बिलिंग को बढावा मिलेगा. सरकार को सही तरीके से टैक्स का भुगतान हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version