जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, धरी रह गयी सारी तैयारी
कहलगांव : पिछले चार दशक से धीमी गति से सरकती बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना की उद्घाटन की तिथि टल गयी है. पूर्व घोषित तिथि सात जुलाई के बदले चार जुलाई को उद्घाटन की तिथि तय की गयी थी. यह तिथि भी अंततः रविवार की देर रात स्थगित कर दी गयी. मुख्य मंत्री के […]
कहलगांव : पिछले चार दशक से धीमी गति से सरकती बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना की उद्घाटन की तिथि टल गयी है. पूर्व घोषित तिथि सात जुलाई के बदले चार जुलाई को उद्घाटन की तिथि तय की गयी थी. यह तिथि भी अंततः रविवार की देर रात स्थगित कर दी गयी. मुख्य मंत्री के उद्घाटन में शामिल होने की तैयारी को लेकर रविवार को डीएम आदेश तितरमारे ने उद्घाटन से पूर्व पंप हाउस वन व टू का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना से संबंधित वरीय अभियंताओं को कई दिशा-निर्देश दिये थे.मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को सारी तैयारी को दुरुस्त करने की बात भी कही थी.
डीएम ने किया निरीक्षण. मुख्य मंत्री के उद्घाटन की जानकारी मिलते ही अचानक रविवार को डीएम आदेश तितरमारे परियोजना स्थल पहुंच कर पंप हाउस वन एवं टू का स्थलीय निरीक्षण किया.परियोजना के वरीय अभियंताओं ने डीएम को उद्घाटन के लिए तैयार परियोजना के पंप हाउस के चप्पे-चप्पे से वाकिफ कराया. डीएम ने खुद पंप हाउस वन के एक कंट्रोल पैनल के बटन को स्टार्ट कर पंप मोटर को चलाया.पंप हाउस की छत पर चढ़ कर सेफ्टी के लिए कई निर्देश दिये.उद्घाटन के दरम्यान सीएम के अवलोकन के लिए परियोजना के दोनों पंप हाउस की कार्य प्रणाली को डिसप्ले के जरिये दिखाने की बात पर डीएम ने विशेष जोर देते हुए इसे शीघ्र लगाने की बात कही. मौके पर कहलगांव के एसडीएम अरुणाभ चंद्र वर्मा,एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता, बीडीओ रज्जन लाल निगम सहित कई स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे.