बीएसएनएल : 666 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग
भागलपुर : अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनएल ने एक नया प्लान लांच किया है, जिसमें ग्राहकों को 666 रुपये में 120 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिल रहा है. इस प्लान का नाम सिक्सर 666 रखा है. इसकी वैधता 60 दिनों की होगी. बीएसएनएल का यह प्लान उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, […]
भागलपुर : अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनएल ने एक नया प्लान लांच किया है, जिसमें ग्राहकों को 666 रुपये में 120 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिल रहा है. इस प्लान का नाम सिक्सर 666 रखा है. इसकी वैधता 60 दिनों की होगी. बीएसएनएल का यह प्लान उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिनको डाटा और कॉलिंग का फायदा चाहिए. इस प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल करने की छूट मिलेगी, साथ में ग्राहक हर दिन दो-जीबी थ्री-जी डाटा मिलेगा.
बीएसएनएल के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद ने बताया कि हर वर्ग के ग्राहकों को सस्ता और अच्छा प्लान देने के लिए बाध्य है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में चौका-444 प्लान उतारा था. कंपनी के इस नये प्लान की वैधता 90 दिनों के लिए है. यह कंपनी का स्पेशल टैरिफ वॉउचर है जो केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. इस प्लान में हर दिन ग्राहकों को चार जीबी थ्री-जी डेटा मिलेगा. वहीं प्लान-333 में 60 दिनों की वैधता के साथ ग्राहकों को हर दिन तीन जीबी थ्री-जी डाटा मिल रहा है.