अलग-अगल घटना में तीन की मौत

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में नवजात की मौत, परिजन आक्रोशित सुलतानगंज : सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में सोमवार को इलाज के अभाव में एक नवजात शिशु की मौत हो गयी. मंझली के सूरज मंडल कि पत्नी निशा देवी प्रसव के लिए सोमवार को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में भरती हुई व शिशु को जन्म दिया. जन्म के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:51 AM

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में नवजात की मौत, परिजन आक्रोशित

सुलतानगंज : सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में सोमवार को इलाज के अभाव में एक नवजात शिशु की मौत हो गयी. मंझली के सूरज मंडल कि पत्नी निशा देवी प्रसव के लिए सोमवार को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में भरती हुई व शिशु को जन्म दिया. जन्म के बाद नवजात का तबीयत खराब हो गयी.परिजनों ने बताया कि डॉक्टर को जब बच्चे की इलाज करने के लिए कहा, तो उन्होंने प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाने की बात कही. परिजनों ने आरजू विनती कर डॉक्टर से इलाज करने की गुहार लगायी, तो जबरन महिला को नवजात शिशु के अस्पताल से भगा दिया गया. अस्पताल से प्राइवेट नर्सिंग होम जाने के दौरान रास्ते में नवजात ने दम तो दिया. प्राइवेट नर्सिंग होम जाने के बाद डॉक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से युवक की मौत
गोराडीह. फरीदपुर में सोमवार की सुबह करंट लगने से पवन यादव (35) की मौत हो गयी. सूचना पाते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी संगम देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति सुबह मवेशी चराने बहियार निकला था. रास्ते में एक जगह लटकते बिजली के तार की चपेट में आ गया. करंट प्रवाहित हो रहे बिजली के तार की चपेट में आते ही उसकी मौत हो गयी. गांव के लोग जब तक उसे किसी तरह तार से अलग करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version