बम विस्फोट से दहशत परिजन आक्रोशित

सुलतानगंज : श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व ही जहाज घाट समीप सोमवार को अचानक बम विस्फोट होने से अफरा तफरी मच गयी. बम विस्फोट की आवाज काफी जोरदार थी, जिससे आसपास के लोग किसी बड़ी घटना की आशंका को लेकर सहम गये. विस्फोट के बाद जहाज घाट से लोग इधर-उधर भागने लगे. जहाज घाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:52 AM

सुलतानगंज : श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व ही जहाज घाट समीप सोमवार को अचानक बम विस्फोट होने से अफरा तफरी मच गयी. बम विस्फोट की आवाज काफी जोरदार थी, जिससे आसपास के लोग किसी बड़ी घटना की आशंका को लेकर सहम गये. विस्फोट के बाद जहाज घाट से लोग इधर-उधर भागने लगे. जहाज घाट से बाइपास थाना रोड जानेवाली सड़क के दक्षिणी छोर पर बने शौचालय के टंकी की सफाई करने के दौरान घटना हुई.

इसमें दो सफाई कर्मी ब्लॉक रोड के सोनू मल्लिक व सुनील मल्लिक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही आसपास के लोग घटनास्थल से भाग गये.जख्मी को जब अस्पताल लाया गया, तो इलाज में देरी होने पर सफाई कर्मी आक्रोशित होने लगे.काफी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया गया.जख्मी के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.जख्मी की मां रेखा देवी ने बताया कि ठेका पर सफाई मजदूरी करने के लिए रोज जाता था. थानाध्यक्ष एस के सिंह ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है,जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version