विनय हत्याकांड के दो नामजद आरोपित ने किया समर्पण
नवगछिया : गोपालपुर थाना के क्षेत्र के सैदपुर के विनय कुमर की हत्या के दो नामजद आरोपित सैदपुर के शंभु कुमर व संतोष शर्मा ने सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में समर्पण कर दिया.विनय की हत्या के बाद उसके छोटे भाई ने गांव के पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ गुडडू, शंभु कुमर, संतोष शर्मा सहित […]
नवगछिया : गोपालपुर थाना के क्षेत्र के सैदपुर के विनय कुमर की हत्या के दो नामजद आरोपित सैदपुर के शंभु कुमर व संतोष शर्मा ने सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में समर्पण कर दिया.विनय की हत्या के बाद उसके छोटे भाई ने गांव के पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ गुडडू, शंभु कुमर, संतोष शर्मा सहित अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया था.
सोमवार को दो आरोपितों ने समर्पण कर दिया है. वहीं अभी भी नामजद पूर्व मुखिया गुडडू सिंह सहित अन्य फरार चल रहे हैं. इस मामले में शूटर छोटू, मकंदपुर के बुचकुन चौधरी व एक अन्य पहले ही जेल जा चुके हैं. गोपालपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया की काफी दबाव बनाने के बाद दोनों ने समर्पण किया है. अन्य आरोपितों की खोज की जा रही है, वह भी जल्द जेल के पीछे होंगे.