जहाज घाट चौक के काली स्थान के पास घटी घटना

भाजपा से टिकट मिला, तो लड़ूंगा चुनाव 10 साल बाद रिहा हुए भागलपुर दंगा के मुख्य आरोपित, कहा भागलपुर : भागलपुर दंगा कांड के मुख्य आरोपित कामेश्वर यादव दस साल बाद सोमवार की शाम छह बज कर पांच मिनट पर विशेष केंद्रीय कारा से मुक्त हुए. वे जैसे ही विशेष केंद्रीय कारा के गेट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:56 AM

भाजपा से टिकट मिला, तो लड़ूंगा चुनाव

10 साल बाद रिहा हुए भागलपुर दंगा के मुख्य आरोपित, कहा
भागलपुर : भागलपुर दंगा कांड के मुख्य आरोपित कामेश्वर यादव दस साल बाद सोमवार की शाम छह बज कर पांच मिनट पर विशेष केंद्रीय कारा से मुक्त हुए. वे जैसे ही विशेष केंद्रीय कारा के गेट से बाहर निकले, उनके समर्थन में नारेबाजी होने लगी. बाहर निकलने पर स्कॉर्पियो में बैठ कर पहुंच गये बूढ़ानाथ मंदिर, बाबा का दर्शन करने. वहां से चले, तो तातारपुर काली मंदिर में पूजा की और घर गये. घर पर पत्रकारों से बातचीत में कामेश्वर यादव ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह भाजपा में जाना चाहते हैं और भाजपा उन्हें टिकट देती है, तो चुनाव भी लड़ सकते हैं. साक्ष्य के अभाव में पटना हाइकोर्ट ने गुरुवार को कामेश्वर यादव को रिहा करने का आदेश दिया था. कामेश्वर यादव ने इतने सालों तक जेल में बंद रहने के पीछे किसी व्यक्ति और न ही किसी
भाजपा से टिकट…
राजनीतिक पार्टी की साजिश होने की बात कही. उसने इसे अपना नसीब माना, पर अब जब साक्ष्य के अभाव में उन्हें रिहाई मिल गयी है तो उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग करने की बात कही. कामेश्वर यादव ने कहा कि वे मुआवजे की मांग करेंगे.
किसी नेता ने मुझसे संपर्क नहीं किया
कामेश्वर यादव ने कहा कि वह भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, पर अभी तक उनसे या उनके परिवार के सदस्यों से किसी नेता ने संपर्क नहीं किया है. जब उनसे पूछा गया कि वे आरएसएस से संपर्क करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब आरएसएस है. वह जब भाजपा में जाने की बात कह रहे तो जाहिर सी बात है कि वे आरएसएस के करीब होंगे. कामेश्वर यादव बार-बार जोर डाल रहे थे कि वे जन कल्याण के काम में अब समय देंगे.
जेल से निकलने के बाद बिना कुछ बोले बूढ़ानाथ मंदिर पहुुंचे, वहां से निकलने पर तातारपुुर काली मंदिर में की पूजा-अर्चना
घर पहुंचने पर कामेश्वर ने कहा, जिंदगी का बचा समय लोगों की सेवा में लगायेंगे
मुआवजे की मांग की बात कामेश्वर ने कही, साथ ही इतने सालों तक जेल में बंद रहने के लिए किसी को दोषी नहीं माना

Next Article

Exit mobile version