गरीब रथ नाम का रथ, असल में बैलगाड़ी
भागलपुर: भागलपुर से राजधानी व एसी एक्सप्रेस चलाने के लिए यहां जनप्रतिनिधियों ने आवाज तो बहुत बार उठायी,लेकिन दो साल से अधिक होने को आया किसी जनप्रतिनिधि ने गरीब रथ ट्रेन के समय पर चलाने और इसके रैक को बढ़ाने की कोई बात नहीं की. ट्रेन के सभी 18 बोगी एसी होने के बाद भी […]
भागलपुर: भागलपुर से राजधानी व एसी एक्सप्रेस चलाने के लिए यहां जनप्रतिनिधियों ने आवाज तो बहुत बार उठायी,लेकिन दो साल से अधिक होने को आया किसी जनप्रतिनिधि ने गरीब रथ ट्रेन के समय पर चलाने और इसके रैक को बढ़ाने की कोई बात नहीं की. ट्रेन के सभी 18 बोगी एसी होने के बाद भी यह गरीब बनी है.
इसकी लेट लतीफी को लेकर न ही मालदा डिवीजन और न रेल मंत्रालय कोई संज्ञान ले रहा है. इसके यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. गरीब रथ का सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरु और शनिवार को भागलपुर से खुलने का दिन है, लेकिन ऐसा बहुत कम ही संयोग बना है कि यह ट्रेन निर्धारित दिवस को आनंद बिहार के रवाना हुई हो. अब तो इस ट्रेन से सफर करने से पहले यात्री सोचते हैं. मार्च महीने में यह ट्रेन हमेशा लेट आयी.
कब सुधरेगी हालत : गरीब रथ में यात्र करने वाले यात्री इसके लेट लतीफी के कारण काफी परेशान रहते हैं, लेकिन इस परेशानी से निजात विभाग नहीं दिला रहा है. मंगलवार, गुरु और शनिवार को भागलपुर से दिन के डेढ़ बजे खुलने वाली यह ट्रेन समय पर पिछले दो साल में कभी कभार ही खुली है. कभी पांच तो कभी 10 घंटे ट्रेन लेट से आती है. कभी कभार 24 से अधिक घंटे भी लेट हो जाती है. लोगों में इसको लेकर रोष है.