आपदा से निबटने की बच्चों को मिली जानकारी
छात्रों ने विद्यालय सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया जगदीशपुर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षा पखवारा के तहत मंगलवार को विद्यालय सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया गया. प्रखंड के मवि जगदीशपुर, मवि हड़वा, मवि दीननगर पुरैनी, मवि भवानीपुर देशरी, मवि गंगटी दाउदबाट, मवि पुरैनी आदि विद्यालय में कार्यक्रम के […]
छात्रों ने विद्यालय सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया
जगदीशपुर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षा पखवारा के तहत मंगलवार को विद्यालय सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया गया. प्रखंड के मवि जगदीशपुर, मवि हड़वा, मवि दीननगर पुरैनी, मवि भवानीपुर देशरी, मवि गंगटी दाउदबाट, मवि पुरैनी आदि विद्यालय में कार्यक्रम के तहत सबसे पहले शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों ने प्रभात फेरी निकाली. स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. शिक्षकों से भूकंप,
आगजनी व प्राथमिक उपचार पर सामूहिक मॉक ड्रिल कराया किया गया. मौके पर अलग-अलग विद्यालयों में प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्रा, डाॅ दिनेश कुमार, प्रणव पांडेय, राजकिशोर ठाकुर, अमित रंजन, राजीव कुमार राजा, योगेश कुमार, सीआरसीसी अरविंद प्रसाद, चंदन कुमार, एकलव्य मंडल सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.