अजगैवीनगरी पहुंचने लगे कांवरिया

सुलतानगंज : श्रावणी मेला शुरू होने के पांच दिन बचे हैं. कांवरिया का अजगैवी नगरी से बाबाधाम जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. आषाढ़ मास की एकादशी को हजारों कांवरिया गंगा जल भर कर बाबाधाम रवाना हुए. पश्चिम बंगाल,असम, ओडिशा, यूपी, बिहार आदि राज्यों से कांवरियों का जत्था सुलतानगंज से जल भरकर देवघर रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 4:49 AM

सुलतानगंज : श्रावणी मेला शुरू होने के पांच दिन बचे हैं. कांवरिया का अजगैवी नगरी से बाबाधाम जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. आषाढ़ मास की एकादशी को हजारों कांवरिया गंगा जल भर कर बाबाधाम रवाना हुए.

पश्चिम बंगाल,असम, ओडिशा, यूपी, बिहार आदि राज्यों से कांवरियों का जत्था सुलतानगंज से जल भरकर देवघर रवाना हुआ. बिना बेहतर सुविधा के कांवरियों का बाबाधाम जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

मंगलवार को अव्यवस्था के बीच कांवरियों ने गंगा जल भरा. कांवरिया रेणु देवी, मोहन पासवान, शर्मीला ठाकुर, मनोज कुंवर ने बताया कि सावन के पूर्व इस वर्ष पिछले वर्ष से व्यवस्था में कुछ फर्क नजर नहीं आ रहा है. एसडीएम ने पांच जुलाई तक कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया है.

गंगा घाट पर नहीं होगी परेशानी : जहाज घाट व नयी सीढ़ी घाट में कांवरियों को जल भरने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए डीएम ने विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिया है. एसडीएम रोशन कुशवाहा ने गंगा घाट के पानी से 30 फीट ऊपर ही दुकान लगाने की बात कही है. गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के बाद बैरिकेडिंग को बेहतर तरीके से लगाने का निर्देश दिया गया है.
सड़क ठीक नहीं रही, तो करेंगे शिकायत

Next Article

Exit mobile version