profilePicture

सजने लगे शिवालय, सावन की तैयारी हो गयी शुरू

कहीं होगा रूद्राभिषेक तो कहीं सोमवारी को लेकर सज रहे हैं पंडालप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 5:19 AM

कहीं होगा रूद्राभिषेक तो कहीं सोमवारी को लेकर सज रहे हैं पंडाल

भागलपुर : सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों तैयारी शुरू हो गयी है. सजावट का काम शुरू हो चुका है. हर मंदिर में सुरक्षा, सजावट व अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. कहीं सावन के हरेक दिन रुद्राभिषेक, तो कहीं गंगा महाआरती, तो कहीं विभिन्न अनुष्ठान की तैयारी चल रही है.
सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग. सुरक्षा को लेकर शहर के सभी मंदिर प्रबंधन सजग है. सुरक्षा के लिए बूढ़ानाथ में 16 व शिवशक्ति में 11 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि बूढ़ानाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जा चुकी है. नगर निगम से बूढ़ानाथ रोड व आसपास क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गयी है. मंदिर में सजावट शुरू कर दी गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ इसकी निगरानी के लिए कर्मचारी भी लगाये गये हैं.
बूढ़ानाथ में होगी गंगा महाआरती. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर में रंग-रोगन कराया है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त है. उन्होंने बताया कि इस बार भी बूढ़ानाथ मंदिर में सावन में हर दिन गंगा महाआरती को लेकर तैयारी चल रही है.
शिवशक्ति मंदिर में तीसरी सोमवारी पर भजन संध्या. शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि सीसीटीवी के अलावा पुलिस बल व अन्य प्रशासनिक व्यवस्था की मांग की जा चुकी है. श्रद्धालुओं को पूजा करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शिव सेवक भी लगाये गये हैं. यहां पर सावन के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक होगा. सावन की तीसरी सोमवारी को भजन संध्या का आयोजन होगा.
कुपेश्वरनाथ में होगा 59वां सावन समारोह. कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में महिलाओं से सावन में आभूषण नहीं पहन कर आने की अपील की गयी है. यहां पर कांवर यज्ञ समिति की ओर से 11 पंडितों द्वारा हर दिन रुद्राभिषेक कराया जायेगा. इस बार 59वां सावन समारोह होगा. शहर के अन्य शिवालयों दुग्धेश्वर नाथ, गोपेश्वर नाथ, भूतनाथ, मनसकामनानाथ आदि में भी सावन की तैयारी अंतिम चरण में है.

Next Article

Exit mobile version