बरारी व मीराचक पर कटाव का खतरा

गंगा का जलस्तर बढ़ कर 27.59 मी पर पहुंचा पूर्व में कई साल से हो रहा है कटाव, मीराचक की कई एकड़ भूमि गंगा के पेट में समायी भागलपुुर : गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ कर गुरुवार को 27.59 मी पर पहुंच गया है. इससे एक बार फिर बरारी पंचायत के मीराचक गांव पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 6:09 AM

गंगा का जलस्तर बढ़ कर 27.59 मी पर पहुंचा

पूर्व में कई साल से हो रहा है कटाव, मीराचक की कई एकड़ भूमि गंगा के पेट में समायी
भागलपुुर : गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ कर गुरुवार को 27.59 मी पर पहुंच गया है. इससे एक बार फिर बरारी पंचायत के मीराचक गांव पर कटाव का खतरा बढ़ गया है. यह क्षेत्र बरारी इंडस्ट्रियल एरिया से सटा हुआ है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से यहां के लोगों को लग रहा है कि इस बार कहीं बची-खुची जमीन भी कही गंगा में न समा जाये. इसी मीराचक की हरी सब्जी की धमक भागपुर की सब्जी मंडी रहती है. पिछले 10 साल में लगभग पचास बीघा जमीन कटाव के कारण गंगा में समा गयी है. गांव के नरेश मंडल, खीरी मंडल, श्याम मंडल सहित कई गांव के लोग कहते हैं कि हमलोगों की कई बीघा जमीन गंगा में समा गयी है.
सबसे बड़ी बात यह है कि बरारी पुल घाट से मीराचक के रास्ते वाली जमीन का कटाव तेजी हो रहा है. रातों -रात कब गंगा की धार में जमीन समा जा रही है पता ही नहीं चलता. बरारी श्मशान घाट के आगे भी मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है. इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाई व संस्थान हैं.

Next Article

Exit mobile version