डॉ गीता मजूमदार को मिल रही घर छोड़ने की धमकी

मरीज भी नहीं देखने देते अपराधी गाली-गलौज करते हैं मुंदीचक मोड़ के पास अपनी बहन के साथ रहती हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ भागलपुर : स्त्री रोग विशेषज्ञ बुजुर्ग डाॅक्टर गीता मजूमदार को घर छोड़ने की धमकी मिल रही है. मुंदीचक मोड़ के पास अपनी बहन गौरी मजूमदार के साथ रहनेवाली डॉ गीता को पिछले कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 6:14 AM

मरीज भी नहीं देखने देते अपराधी गाली-गलौज करते हैं

मुंदीचक मोड़ के पास अपनी बहन के साथ रहती हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ
भागलपुर : स्त्री रोग विशेषज्ञ बुजुर्ग डाॅक्टर गीता मजूमदार को घर छोड़ने की धमकी मिल रही है. मुंदीचक मोड़ के पास अपनी बहन गौरी मजूमदार के साथ रहनेवाली डॉ गीता को पिछले कुछ दिनों से धमकी दी जा रही. अपराधी उन्हें घर छोड़ कर जाने की धमकी दे रहे और कह रहे कि नहीं जाने पर
डॉ गीता मजूमदार को…
अंजाम भुगतना होगा. डॉ गीता के दोनों बेटे कोलकाता में रहते हैं. घर पर सिर्फ दोनों बहनें ही रहती हैं. महिला डॉक्टर के छोटे बेटे दीपांकर मजूमदार ने कोलकाता से इसकी जानकारी डीआइजी विकास वैभव और एसएसपी मनोज कुमार को दी है. डीआइजी ने उन्हें सोमवार को सुबह मिलने के लिए बुलाया है, जबकि एसएसपी ने इसकी लिखित शिकायत थाने में करने को कहा है.
दोनों बहनों के लिए घर पर रहना मुश्किल : डॉ गीता मजूमदार के पीछे अपराधी किस कदर हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डॉक्टर के यहां आनेवाले मरीजों को भी वह लाेग भगा देते हैं. डॉक्टर मरीज देखने आती हैं तो उनके साथ गाली-गलौज किया जाता है. दोनों बुजुर्ग बहनों के लिए घर पर रहना काफी मुश्किल हो रहा है. इस बात की जानकारी डॉ गीता ने बंगाली एसोसिएशन को दी है. रविवार को बिहार बंगाली समिति की बैठक होनी है, जिसमें डॉक्टर को धमकी देने का मुद्दा उठाया जायेगा.
डॉ गीता मजूमदार के बेटे ने मुझसे फोन पर बात की और जानकारी दी है. मैंने उनसे सोमवार को लिखित आवेदन लेकर आने के लिए कहा है. जो भी डॉक्टर को धमकी दे रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
विकास वैभव, रेंज डीआइजी, भागलपुर
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य को धमकी
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार को शनिवार की शाम किसी अज्ञात शख्स ने फोन पर धमकी दी है. डॉ कुमार ने जीरोमाइल थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बरबाद कर देने की धमकी दी है. प्राचार्य ने जब उस शख्स से पूछा कि वह कौन है और कहां से बोल रहा है तो उसने कहा कि वह क्राइम ब्रांच से बोल रहा है. पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर रही है. पता किया जा रहा है कि वह नंबर किसके नाम से है और वह कहां से इस्तेमाल किया जा रहा.

Next Article

Exit mobile version