बस पर सवार थे डेढ़ सौ कांवरिये, 30 से अधिक थे छत पर
हादसे के बाद मची अफरातफरी उचक्के ने महिला कांवरिया का एटीएम कार्ड उड़ाया सुलतानगंज : श्रावणी मेला शुरू होते ही चोर-उचक्के भी मेला में सक्रिय हो गये हैं. रविवार सुबह रेलवे ओवरब्रिज के पास इंडश बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गयी कटिहार की एक महिला कांवरिया का एटीएम कार्ड एक उचक्का लेकर भाग गया. […]
हादसे के बाद मची अफरातफरी
उचक्के ने महिला कांवरिया का एटीएम कार्ड उड़ाया
सुलतानगंज : श्रावणी मेला शुरू होते ही चोर-उचक्के भी मेला में सक्रिय हो गये हैं. रविवार सुबह रेलवे ओवरब्रिज के पास इंडश बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गयी कटिहार की एक महिला कांवरिया का एटीएम कार्ड एक उचक्का लेकर भाग गया. कांवरिया के पुत्र विनीत कुमार ने बताया कि एटीएम में पहले से एक युवक था और दो युवक बाहर खड़े थे. एटीएम से पैसा नहीं निकले तो एक युवक मदद के बहाने आया और एटीएम कार्ड लेकर रेलवे ओवरब्रिज होकर भाग गया.