भागलपुर : भागलपुर को फरक्का से जोड़नेवाली नेशनल हाइवे 80 सड़क के रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच 13 किमी लंबी सड़क निर्माण में बरती जा रही घोर अनियमितता के लिए जितना इंजीनियर जिम्मेदार हैं, उससे कहीं ज्यादा संवेदक है. मगर, इंजीनियर पर एक्शन लिया गया और संवेदक (बाबा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) पर रिएक्शन तक नहीं हुआ.
सात जुलाई को नेशनल हाइवे, पटना के चीफ इंजीनियर राम अवधेश कुमार की ओर से भी निरीक्षण किया गया है. शिवनारायणपुर में सड़क की हालत से वाकिफ हुए हैं मगर, संवेदक पर अबतक कोई कार्रवाई की विभागीय सूचना नहीं मिली है. जबकि सरकार के अपर सचिव स्तर से सहायक अभियंता राजवंश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कनीय अभियंता सरोज कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है मगर, अबतक विभागीय अधिसूचना जारी नहीं हुई है.