इंजीनियर पर एक्शन, संवेदक पर रिएक्शन तक नहीं

भागलपुर : भागलपुर को फरक्का से जोड़नेवाली नेशनल हाइवे 80 सड़क के रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच 13 किमी लंबी सड़क निर्माण में बरती जा रही घोर अनियमितता के लिए जितना इंजीनियर जिम्मेदार हैं, उससे कहीं ज्यादा संवेदक है. मगर, इंजीनियर पर एक्शन लिया गया और संवेदक (बाबा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) पर रिएक्शन तक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:06 AM

भागलपुर : भागलपुर को फरक्का से जोड़नेवाली नेशनल हाइवे 80 सड़क के रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच 13 किमी लंबी सड़क निर्माण में बरती जा रही घोर अनियमितता के लिए जितना इंजीनियर जिम्मेदार हैं, उससे कहीं ज्यादा संवेदक है. मगर, इंजीनियर पर एक्शन लिया गया और संवेदक (बाबा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) पर रिएक्शन तक नहीं हुआ.

सात जुलाई को नेशनल हाइवे, पटना के चीफ इंजीनियर राम अवधेश कुमार की ओर से भी निरीक्षण किया गया है. शिवनारायणपुर में सड़क की हालत से वाकिफ हुए हैं मगर, संवेदक पर अबतक कोई कार्रवाई की विभागीय सूचना नहीं मिली है. जबकि सरकार के अपर सचिव स्तर से सहायक अभियंता राजवंश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कनीय अभियंता सरोज कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है मगर, अबतक विभागीय अधिसूचना जारी नहीं हुई है.

चीफ इंजीनियर आज सौपेंगे निरीक्षण रिपोर्ट
चीफ इंजीनियर राम अवधेश कुमार सोमवार को रमजानीपुर से पीरपैंती एनएच का निरीक्षण रिपोर्ट विभाग को सौपेंगे. वह सात जुलाई को रमजानीपुर से पीरपैंती एनएच का निरीक्षण किये हैं. इस दौरान शिवनारायणपुर सहित विभिन्न जगहों की सड़क का मुआयना किया गया है.
इंजीनियरों से ज्यादा कांट्रैक्टर दोषी है. मगर, कार्रवाई से पहले कानूनी प्रक्रिया अपनायी जाती है. नोटिस करना होता है. चीफ इंजीनियर सड़क का निरीक्षण कर लौटे हैं. रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद ही कार्रवाई की जा सकती है. कार्रवाई के तहत उनके बिल भुगतान पर रोक लग सकती है. डीबार किया जा सकता है. ब्लैकलिस्टेड के लिए अनुशंसा करनी पड़ती है.
लक्ष्मीनारायण सिंह, अधीक्षण अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ कार्य अंचल, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version