धांधी बेलारी के कांवरिया महाशिविर में नीतू नवगीत के गीतों पर झूमे भक्त
Advertisement
बाबा वैद्यनाथ हम आयल छी भिखरिया…
धांधी बेलारी के कांवरिया महाशिविर में नीतू नवगीत के गीतों पर झूमे भक्त सुलतानगंज : धांधी बेलारी के कांवरिया महाशिविर में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोनपुर से पहुंची प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. शिव के भक्तिगीतों पर सभी को आनंद […]
सुलतानगंज : धांधी बेलारी के कांवरिया महाशिविर में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोनपुर से पहुंची प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. शिव के भक्तिगीतों पर सभी को आनंद से सराबोर कर झूमने के लिए विवश कर दिया. बाबा वैद्यनाथ हम आयल छीं भिखरिया, भोला के देखल, बेकल भइलै जियरा, हमरा देवघर नगरिया बड़ा निक लागे ला आदि गीतों पर कांवरिया झूमने लगे.
भगवान शिव के कई भजन प्रस्तुत कर डॉ नीतू ने सभी को आनंदित कर दिया.डॉ नीतू ने बताया कि कांवरियों के साथ अपने गीतों के माध्यम से शिव भक्ति गीतों की गंगा में सभी ने डूबकी लगाया. यहां का प्रबंध काफी अच्छा है. वहीं कृष्ण क्लब भागलपुर द्वारा भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए कलाकारों ने अपनी बेहतरीन लोकनृत्य की प्रस्तुति किया. कार्यक्रम में हारमोनियम पर प्रेमचंद्र लाल, तबला पर बच्चा विनय भारती, बैंजो पर विकास कुमार, नाल पर रोहित कुमार, खंजरी पर संजय कुमार यादव तथा मुन्ना कुमार ने साथ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement