आज सुबह भी बाधित रहेगी कई मोहल्ले की जलापूर्ति
भागलपुर : जलापूर्ति पाइप में लीकेज के कारण सोमवार को कई मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित रहेगी. बरारी वाटर वर्क्स की पाइप लाइन लिकेज होने से रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित हो गयी. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. शहर के तिलकामांझी रोड, आदमपुर, रिफ्यूजी कॉलोनी, भट्टा रोड, यादव टोला तिलकामांझी आदि […]
भागलपुर : जलापूर्ति पाइप में लीकेज के कारण सोमवार को कई मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित रहेगी. बरारी वाटर वर्क्स की पाइप लाइन लिकेज होने से रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित हो गयी. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. शहर के तिलकामांझी रोड, आदमपुर, रिफ्यूजी कॉलोनी, भट्टा रोड, यादव टोला तिलकामांझी आदि मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. आदमपुर के विकास कुमार सिंह ने कहा कि सुबह पानी आया था, लेकिन शाम को पानी नहीं आया. इससे दूसरे के घर से पानी लाना पड़ा. चूंकि उनके यहां निजी बोरिंग थी.
रिफ्यूजी कॉलोनी समीप काजीपाड़ा कॉलोनी के अशोक सरकार ने कहा कि पहले से स्थिति सुधरी थी, लेकिन अचानक पानी आना बंद हो गया. इधर पैन इंडिया के पदाधिकारी ने बताया कि लिकेज ठीक कराया जा रहा है. सोमवार को भी सुबह जलापूर्ति बाधित रहेगी. शाम तक जलापूर्ति बहाल हो जायेगी.