सिटी में डॉ गीता मजूमदार नाम से सेव
Advertisement
धमकी मामला. डॉ गीता मजूमदार से मिलने पहुंचे तिलकामांझी इंस्पेक्टर व आइएमए सदस्य
सिटी में डॉ गीता मजूमदार नाम से सेव भागलपुर : शहर की वरिष्ठ स्त्री राेग विशेषज्ञ डॉ गीता मजूमदार को घर खाली करने की मिल रही धमकी और उनकी जान को खतरा हाेने की आशंका को लेकर रविवार की सुबह ही तिलकामांझी पुलिस हरकत में आ गयी. एहतियातन डॉ मजूमदार के आवास के समीप पुलिस […]
भागलपुर : शहर की वरिष्ठ स्त्री राेग विशेषज्ञ डॉ गीता मजूमदार को घर खाली करने की मिल रही धमकी और उनकी जान को खतरा हाेने की आशंका को लेकर रविवार की सुबह ही तिलकामांझी पुलिस हरकत में आ गयी. एहतियातन डॉ मजूमदार के आवास के समीप पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है, तो सुबह साढ़े नौ बजे स्वयं तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी डॉक्टर मजूमदार से मिलने पहुंचे. बकौल थानेदार श्री सत्यार्थी, वे करीब ढाई घंटे तक डॉ गीता मजूमदार के आवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने सुना कि कोई बोल रहा था कि मकान का डीड किसके नाम है.
तभी से वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं. थानेदार ने डॉ मजूमदार को आश्वस्त किया कि उनकी पूरी सुरक्षा की जायेगी. आसपास के लोगों ने भी डॉ गीता का हर प्रकार से ख्याल रखने की बात कही है. इसके अलावा शिफ्टवाइज डॉक्टर के आवास के समीप पुलिसिया गश्त बढ़ा दी गयी है. वे स्वयं इस मामले की मानीटरिंग कर रहे हैं. जांच कर जल्द पूरे मामले को दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया जायेगा.
डॉ मजूमदार से मिला आइएमए का प्रतिनिधिमंडल : इधर रविवार को डॉ गीता मजूमदार से मिलने के लिए आइएमए का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल को डॉ मजूमदार ने बताया कि कि उन्हें पिछले कुछ समय से अज्ञात लोगों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं. कुछ लोग उनके आवास सह डिस्पेंसरी के समीप स्थित चाय की दुकान पर बैठते हैं और मरीजों और उनके परिजनों को भड़काते रहते हैं. इसके अलावा डॉ गीता मजूमदार को लेकर वे लोग अपमानजनक बातें करते रहते हैं. उन्हें मकान बेचकर भाग जाने की बात कहते हैं. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे आइएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह व आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी ने डॉ मजूमदार को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा को लेकर आइएमए जल्द ही आइजी, डीआइजी व एसएसपी से मुलाकात करेगा. उनकी रक्षा के लिए आइएमए के सभी सदस्य चिकित्सक कटिबद्ध हैं. चिकित्सकों ने डॉ मजूमदार के आवास के समीप रहनेवाले लोगों व दुकानदारों से आग्रह किया कि वे डॉ मजूमदार का ख्याल रखें. अनहोनी की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. प्रतिनिधिमंडल में आइएमए भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा, आइएमए बिहार के उपाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, भागलपुर आइएमए के सचिव डॉ कुमार सुनीत, संयुक्त सचिव डॉ बिरेंद्र बादल, डॉ कुमार अनु मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement