नवगछिया के स्टेशन रोड में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

नवगछिया : नवगछिया के स्टेशन रोड में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने बीडीओ राजीव कुमार व सीओ कृष्ण यादव को नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद गत शनिवार को रोड किनारे दुकानें लगाने वालों को प्रशासन ने दो दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 6:14 AM

नवगछिया : नवगछिया के स्टेशन रोड में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने बीडीओ राजीव कुमार व सीओ कृष्ण यादव को नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद गत शनिवार को रोड किनारे दुकानें लगाने वालों को प्रशासन ने दो दिनों के अंदर खुद से हट जाने को कहा था, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका असर नहीं हुआ. प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की.

पहले मुख्य सड़क पर यत्र-तत्र लगे बड़े-छोटे चारपहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों को हटाया गया. इसके बाद सड़क किनारे लगी दुकानें हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की गयी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गयी, जिससे यह अभियान रोक दिया गया.

अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि कल तक अपनी दुकानें हटा लें, नहीं तो दुकानों पर बुलडोजर चलेगा. सीओ उदय कृष्ण यादव ने बताया कि सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने तक प्रशासन का अभियान जारी रहेगा.

पांच माह पहले भी चला था अभियान

बता दें कि पांच माह पहले भी नवगछिया के बस स्टैंड व मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने अभियान चलाया था. उसके बाद कुछ दिनों तक तो मुख्य बाजार व बस स्टैंड अतिक्रमणमुक्त रहे, लेकिन फिर बाजार में सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगने लगीं. रेलवे की जमीन पर सब्जी बाजार लगाने का था प्रस्ताव

तत्कालीन एसडीओ ने रेलवे की जमीन पर सब्जी मार्केट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसपर दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं ने भी अपनी सहमति दी थी, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया.

Next Article

Exit mobile version